गावस्कर ने विराट को सुनाई खरी खोटी कहा, ‘बाहरी शोर का…’

IPL 2024 का 52वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को खूब खरी खोटी सुनाई.

By Vaibhaw Vikram | May 5, 2024 9:48 AM
an image

IPL 2024 का 52वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में  को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तरफ से कप्तान और उप-कप्तान ने कमाल की पारी खेली. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 23 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. वहीं मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को खूब खरी खोटी सुनाई. गावस्कर ने कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी और उन्हें तथा ब्रॉडकास्टर को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा ‘बाहरी शोर का जवाब क्यों दे रहे हो.’

IPL 2024: बाहरी शोर का जवाब क्यों दे रहे हो: गावस्कर

गावस्कर ने कहा, ‘ये सभी लोग इस बारे में बात करते हैं कि हमें बाहरी शोर की परवाह नहीं है. अगर ऐसा है तो फिर आप बाहरी शोर का जवाब क्यों दे रहे हो. भले ही ज्यादा नहीं, लेकिन हमने भी थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है. हमारे पास कोई एजेंडा नहीं है. हम जो देखते हैं उसके बारे में बात करते हैं. हमें किसी की पसंद नापसंद के बारे में परवाह नहीं है. हम जो हो रहा है बस उस पर अपनी राय रखते हैं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘कमेंटेटर उस वक्त सवाल उठाते हैं जब स्ट्राइक रेट 118 का होता है. मैं ज्यादा यकीन से नहीं कह सकता क्योंकि मैं ज्यादा मैच नहीं देखता इसलिए मुझे नहीं पता अन्य कमेंटेटर क्या कहते हैं. लेकिन अगर आप 118 की स्ट्राइक रेट से खेलकर आउट होते हैं और चाहते हैं कि इसके लिए आपकी सराहना की जाए तो यह अलग ही मामला है.’

IPL 2024: कोहली ने ये कहा था

गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा था, ‘लोग मेरे खेलने के तरीके और स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करने की बात कह रहे थे, लेकिन मेरे लिए जीत ही सबकुछ है. यही पिछले 15 साल से खेलने का एकमात्र कारण है. मैदान पर खेलना और कमेंट्री बॉक्स से कमेंट करना दोनों स्थितियां बिलकुल अलग है. आप अपनी टीम के लिए जीत हासिल करना चाहते हैं. मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं. मैं इसी तरह से खेलता हूं. लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं. लोगों के अपने विचार और पूर्वाग्रह हैं. जो लोग मैदान पर 24 घंटे वही काम कर रहे हैं वो इस बात को समझते हैं कि क्या हो रहा है.’

IPL 2024: बेहद खराब रही गुजरात की शुरुआत

गुजरात को शुरुआती झटकों से उबारने का काम शाहरुख खान और डेविड मिलर ने किया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की शानदार साझेदारी की. सुदर्शन ने विराट कोहली के हाथों रन आउट होने से पहले अपनी टीम के लिए 24 गेंद पर 5 चौके और एक छक्का की मदद से 37 रन बना डाले. उसके बाद राहुल तेवतिया ने 35 महत्वपूर्ण रन बनाकर अपनी टीम की पारी को आगे बढ़ाने में काफी मदद की. राशिद खान ने 14 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली.

IPL 2024: विराट कोहली और फाप डुप्लेसी ने किया कमाल

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद शानदार रही. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने 92 रनों की शुरुआती साझेदारी की. जब आरसीबी को पहला झटका डुप्लेसी के रूप में लगा उस समय आरसीबी का स्कोर 92 रन था. डुप्लेसी 23 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट ने 27 गेंद पर दो चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाए. विल जैक्स और रजत पाटीदार क्रमश: 1 और 2 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल के बल्ले से केवल 4 रन निकले. बाद में दिनेश कार्तिक (12 पर 21 रन) और स्वप्निल सिंह (9 गेंद पर 15 रन) ने टीम को जीत दिलाई.

Exit mobile version