IPL 2024: सुनील नारायण ने खेली विस्फोटक पारी, रसेल के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी के दौरान टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे सुनील नारायण ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. इसके साथ ही नारायण ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के रिकॉर्ड के मामले में रसल की बराबरी कर ली है.
IPL 2024 में बुधवार को फिर एक बार शानदार मुकाबला देखने को मिला. बुधवार को आईपीएल 2024 (IPL 2024) की दो बड़ी टीम दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने थी. इस मुकाबले में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनते देखा गया. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 106 रनों से जीत दर्ज की. बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान कोलकाता के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी के दौरान टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे सुनील नारायण ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. सुनील नारायण को इस मुकाबले के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इसके साथ ही नारायण ने एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम दर्ज किया. नारायण ने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के मामले में आंद्रे रसेल की बराबरी कर ली है.
IPL 2024: नारायण और रसेल ने कुल 14 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड जीते
बता दें, कोलकाता के तरफ से खेलते हुए सुनील नारायण ने कुल 14 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड को अपने नाम किया है. इससे पहले आंद्रे रसेल ऐसा कर चुके हैं. इस मामले में गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं. गंभीर ने 10 बार यह खिताब अपने नाम किया है. यूसुफ पठान ने 7 बार यह खिताब जीता है. गंभीर अब कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं. वे केकेआर से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे.
IPL 2024: सुनील नरेन ने कई बार किया है शानदार प्रदर्शन
सुनील नारायण की आईपीएल में प्रदर्शन की बात की जाए तो, नारायण ने कई बार आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. नरेन ने अभी तक कुल 165 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1180 रन बनाए हैं. नरेन ने आईपीएल में अब तक पांच बार अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके अलावा नारायण अपनी गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम की कमर तोड़ चुके हैं. उन्होंने अभी तक 166 विकेट झटके हैं. सुनील नारायण का इस दौरान एक मैच में 19 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं.