IPL 2024, MI vs SRH: मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार, हैदराबाद ने 31 रन से रौंदा

IPL 2024, MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया और पहली जीत दर्ज की. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर रिकॉर्ड 277 रन बनाये. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 246 रन ही बना पायी. हैदराबाद की ओर से ट्रैविस हेड ने 62, अभिषेक शर्मा ने 63, मार्कराम ने नाबाद 42 और क्लासेन ने नाबाद 80 रन की पारी खेली.

By ArbindKumar Mishra | March 30, 2024 3:48 PM

IPL 2024, MI vs SRH: हैदराबाद के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने तेज शुरुआत की. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई. 3.2 ओवर में ही टीम के स्कोर को दोनों 56 तक पहुंचाया. लेकिन ईशान किशन 13 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए. फिर 12 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के लगाकर रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए. 66 के स्कोर पर ही मुंबई को दो झटके लग गए. हालांकि नमन धीर तिलक वर्मा ने 84 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 10.4 ओवर में 150 तक पहुंचाया. लेकिन नमन धीर 30 रन बनाकर आउट हो गए. फिर तिलक वर्मा भी 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के जमाए. कप्तान हार्दिक पांड्या 24 और टिम डेविड ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली. मुंबई इंडियंस की तेज पारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल 18 ओवर में ही टीम का स्कोर 224 रन था.

हैदराबाद की ओर से क्लासेन, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने खेली विस्फोटक पारी

IPL 2024, MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटी के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को यहां तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नया रिकॉर्ड है. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक ताबड़तोड़ रन बटोरे जिससे उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रही. ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्के की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल हैं. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की.

हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट औ पैट कमिंस ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि शाहबाज अहमद ने एक विकेट लिए.

आईपीएल के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन

हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में रिकॉर्ड रन बने. दोनों टीम को मिलाकर कुल 523 रन बने. आईपीएल इतिहास में किसी एक मैच में यह सबसे ज्यादा टोटल रन है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में कुल 469 रन बने थे. चेन्नई और राजस्थान के बीच वह मुकाबला 3 अप्रैल 2010 को चेन्नई में खेला गया था. उससे पहले 12 मई 2018 को किंग्स इलेवन और केकेआर के बीच 459 रन बने थे.

Also Read: हैदराबाद ने 277 रन बनाकर आईपीएल का नया रिकॉर्ड बनाया, आरसीबी को पीछे छोड़ा

Also Read: क्वेना मफाका ने डेब्यू में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे युवा विदेशी खिलाड़ी बने

Also Read: हैदराबाद बनाम मुंबई मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टोटल स्कोर से लेकर साझेदारी तक कई कीर्तिमान बने

Also Read:रोहित शर्मा ने आईपीएल में जमाया अनोखा ‘दोहरा शतक’, धोनी के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

Next Article

Exit mobile version