Loading election data...

IPL 2024, CSK vs SRH: हैदराबाद ने सीएसके को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारी बेकार

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 165 रन बनाए. सनराइजर्स को जीत के लिए अब 20 ओवर में 166 रन बनाने होंगे. सनराइजर्स वही टीम है, जिसने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रन बनाए थे.

By AmleshNandan Sinha | April 6, 2024 1:33 PM

IPL 2024: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 18 में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद पांच विकेट पर 165 रन बनाए. सनराइजर्स ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. शिवम दुबे ने 24 गेंद पर दो चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज अपनी टीम के लिए तेजी से रन नहीं जोड़ पाया. एमएस धोनी भी बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उनको दो ही गेंद का सामना करने का मौका मिला और वह केवल एक ही रन बना पाए. रवींद्र जडेजा ने 23 गेंद पर 4 चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाए.

IPL 2024: इस मैदान पर बने थे 500 से अधिक रन

सनराइजर्स ने इसी मैदान पर अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 का स्कोर किया था. मुंबई ने भी 250 का स्कोर पार किया था. दोनों पारियों में 500 से अधिक रन बने थे, जो आईपीएल का रिकॉर्ड है. उस टीम के लिए 166 रन का लक्ष्य कोई खास मायने नहीं रखता था. 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने शानदार शुरुआत की और 10 ओवर के अंदर ही दो विकेट के नुकसान पर 100 का आंकड़ा पार कर लिया.

IPL 2021: KKR ने शुभमन गिल को क्यों नहीं किया रिटेन, शाहरुख खान के पास है जवाब

IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने खेली शानदार पारी

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की, वह भी केवल 2.4 ओवर में. सनराइजर्स को पहला झटका अभिषेक के रूप में तीसरे ओवर में लगा. लेकिन एक छोर से ट्रेविस विकेट पर टिककर तेजी से रन बटोरते रहे. उन्होंने 24 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए एडन मारक्रम के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. 9.4 ओवर में जब हेड आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 106 रन था. मारक्रम ने 36 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली और 4 चौके और एक छक्का लगाया.

IPL 2024: शिवम दुबे के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

चेन्नई के लिए मोईन अली ने दो विकेट चटकाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. दीपक चाहर, महीश तीक्षणा ने एक-एक विकेट चटकाए. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की ओर से केवल शिवम दुबे ही आक्रामक दिखे. उसके अलावा कोई और बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया. जिस पिच पर पहली पारी में 200 से ऊपर का स्कोर होना चाहिए था, वहां 166 का लक्ष्य कोई खास नहीं था. हालांकि सीएसके को पथिराना की काफी कमी खली.

Next Article

Exit mobile version