Loading election data...

IPL 2024, MI vs SRH: मुंबई बनाम हैदराबाद मैच में बने रिकॉर्ड 523 रन, 14 साल पुराना Record टूटा

IPL 2024, MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपना खाता खोला. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तीन विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल में नया रिकॉर्ड है. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. यही नहीं इस मैच में दोनों पारियों को मिलकर कुल 523 रन बने, जो आईपीएल इतिहास में किसी एक मैच सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. 14 साल पहले 3 अप्रैल 2010 को चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में 469 रन बने थे.

By ArbindKumar Mishra | March 30, 2024 3:48 PM

IPL 2024, MI vs SRH: मुंबई बनाम हैदराबाद मैच में लगे रिकॉर्ड 38 छक्के

IPL 2024, MI vs SRH: मुंबई की टीम ने भी कड़ी चुनौती पेश की लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद उसकी टीम पांच विकेट पर 246 रन ही बना पाई. इस मैच में 38 छक्के लगे जो टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है.

टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के

38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
37 – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल जवानन, शारजाह, एपीएल 2018
37 – एसएनकेपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019
36 – टाइटंस बनाम नाइट्स, पोटचेफस्ट्रूम, सीएसए टी20 चैलेंज 2022
35 – जेटी बनाम टीकेआर, किंग्स्टन, सीपीएल 2019
35 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023

IPL 2024, MI vs SRH: हैदराबाद की ओर से हेड, क्लासेन और अभिषेक शर्मा ने खेली विस्फोटक पारी

सनराइजर्स की तरफ से ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल हैं. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की.

मुंबई ने भी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

मुंबई ने भी तेज शुरुआत की. उसकी तरफ से तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर सर्वाधिक 64 रन बनाए जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल हैं. टिम डेविड ने 22 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाकर हार का अंतर कम किया. मुंबई ने भी पावर प्ले में दो विकेट पर 76 रन बनाए लेकिन इस बीच उसने दोनों सलामी बल्लेबाज इशान किशन (13 गेंद पर 34 रन) और रोहित शर्मा (12 गेंद पर 26 रन) के विकेट गंवाए जिन्होंने परिस्थितियों के अनुरूप ताबड़तोड़ शुरुआत की. रोहित ने अपनी पारी में तीन जबकि किशन ने चार छक्के लगाए जिसने भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में लगाए गए तीन छक्के भी शामिल हैं. मुंबई की टीम भी आठवें ओवर में 100 रन के पार पहुंचने में सफल रही. वर्मा ने शाहबाज अहमद के एक ओवर में तीन छक्के लगाए जिससे मुंबई 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 141 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था. वर्मा ने जयदेव उनादकट पर चौका लगाकर 24 गेंद पर अपना अर्ध शतक पूरा किया. इस बीच उन्होंने नमन धीर (14 गेंद पर 30 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की.

Also Read: हैदराबाद ने 277 रन बनाकर आईपीएल का नया रिकॉर्ड बनाया, आरसीबी को पीछे छोड़ा

Also Read: क्वेना मफाका ने डेब्यू में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे युवा विदेशी खिलाड़ी बने

Also Read: हैदराबाद बनाम मुंबई मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टोटल स्कोर से लेकर साझेदारी तक कई कीर्तिमान बने

Also Read:रोहित शर्मा ने आईपीएल में जमाया अनोखा ‘दोहरा शतक’, धोनी के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

Next Article

Exit mobile version