चंडीगढ़ में चमके सूर्या, मैच में लगाया अपना सिग्नेचर ‘सुपला’ शॉट

IPL 2024 का 33वां मुकाबला चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मैच में सूर्या का बल्ला खूब बोला. बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर 'सुपला' शॉट खेला. जिसके बाद पूरा स्टेडियम सूर्या सूर्या के नारे से गूंज उठा.

By Vaibhaw Vikram | April 19, 2024 9:34 AM
an image

IPL 2024 का 33वां मुकाबला चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कमाल का प्रदर्शन किया. मैच में सूर्या का बल्ला खूब बोला. मुकाबले में सूर्या ने 53 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रनों की पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर ‘सुपला’ शॉट खेला. जिसके बाद पूरा स्टेडियम सूर्या सूर्या के नारे से गूंज उठा. वहीं सूर्या की बल्लेबाजी देख कप्तान हार्दिक पांड्या भी काफी खुश नजर आए.

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव ने लगाया ‘सुपला’ शॉट

बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर ‘सुपला’ शॉट खेला. पहली पारी के आठवें ओवर में, रबाडा ने सूर्या को लेंथ बॉल फेंकी. सूर्या क्रीज के अंदर रुके और फिर रबाडा को एक ‘सुपला’ शॉट जड़ दिया. गेंद सूर्या के बल्ले से लगकर फाइन लेग स्टैंड में पहुंच गई. सूर्यकुमार ने शॉट के लिए कगिसो रबाडा की स्पीड का उपयोग किया और गेंद को सही समय पर टाइम किया.

IPL 2024: आशुतोष शर्मा की ताबड़तोड़ पारी बेकार

मैच की बात करें तो आशुतोष शर्मा की 28 गेंद में 61 रन की पारी पर अनुभवी जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 21 रन तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी भारी पड़ी. जिससे मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में नौ रन से हराया. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की 53 गेंद में 78 रन की आक्रामक पारी से सात विकेट पर 192 रन बनाने के बाद पंजाब को 19.1 ओवर में 183 रन पर आउट कर दिया. इस जीत से मुंबई सात मैच में तीन जीत से सातवें पायदान पर पहुंच गया जबकि सात मैचों में पांचवीं हार के बाद पंजाब नौवें स्थान पर खिसक गया.

IPL 2024: बुमराह रहे मैन ऑफ द मैच

मैन ऑफ द मैच बुमराह ने तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने भी तीन विकेट लिए. आकाश मधवाल, कप्तान हार्दिक पांड्या और श्रेयस गोपाल को एक-एक सफलता मिली. मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाने के साथ अपना 250वां आईपीएल मैच खेल रहे रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 गेंद में 81 और तिलक वर्मा के साथ 28 गेंद में 49 रन की साझेदारी की. रोहित ने 25 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगा कर 36 रन बनाए जबकि तिलक ने 18 गेंद पर नाबाद 34 रन की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के मारे.

Exit mobile version