Loading election data...

IPL 2024 : 1 टेस्ट और 2 ODI खेलने वाले टी नटराजन ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

IPL 2024 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना डंका बजा दिया है. एक ओर जहां टी-20 के इतिहास का सर्वाधिक रन इस टीम ने बनाया है, वहीं अब पर्पल पर इसी टीम के टी नटराजन का कब्जा हो गया है.

By Rajneesh Anand | May 3, 2024 2:49 PM
an image

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में जहां एक से बढ़कर एक रिकाॅर्ड बन रहे हैं, वहीं अब आॅरेंज कैप वाला खिलाड़ी भी चर्चा में है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाडी टी नटराजन ने गुरुवार को खेले गए राजस्थान राॅयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की मैच में इस सीजन का 15 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी से पर्पल कैप छीन लिया है. तमिलनाडु के सलेम जिले के रहने वाले 33 वर्षीय टी नटराजन ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खिंचा है. नटराजन ने इस सीजन में अबतक आठ मैच खेलकर 15 विकेट लिए हैं. टी नटराजन काफी गरीब परिवार से हैं और इन्होंने काफी संघर्ष करके आईपीएल तक का सफर तय किया है. वे आईपीएल में पहले पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं. नटराजन ने अपने करियर में एक टेस्ट, दो ओडीआई और 89टी-20 मैच खेले हैं.नटराजन के पिता एस थंगारासू एक बुनकर थे, जबकि मां फास्ट-फूड स्टॉल चलाती थीं. नटराजन पांच भाई-बहन हैं.

जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

आईपीएल 2024 के इस सीजन में पर्पल कैप की रेस में जो टाॅप पांच खिलाड़ी हैं, उनमें से तीन खिलाड़ी भारतीय है. पहले नंबर पर टी नटराजन हैं. दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह है, जिन्होंने 10 मैच में 14 विकेट लिए हैं और उनकी इकोनॉमी 6.40 रन की है, जबकि नटराजन की 8.96 की है. तीसरे स्थान पर मुस्तफिजुर रहमान हैं, जो बांग्लादेशी हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. मुस्तफिजुर ने अबतक नौ मैच खेले हैं और 14 विकेट लिए हैं, इनका इकोनॉमी रेट 9.26 है.

Also Read : IPL 2024: MI vs KKR मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

भारत को मिला हार्दिक के टक्कर का एक और ऑलराउंडर, आईपीएल में मचा रहा धमाल

युजवेंद्र चहल छठे नंबर पर खिसके

पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर पंजाब के हर्षल पटेल हैं, जिन्होंने 10 मैच खेलकर 14 विकेट लिए हैं. इनकी इकोनॉमी 10.24 की है. पांचवें स्थान पर श्रीलंका के खिलाड़ी मथीशा पथिराना हैं, जिन्होंने छह मैच खेलकर 13 विकेट लिए हैं और इनकी इकोनॉमी 7.68 रनों की है. मुस्तफिजुर और हर्षल पटेल ने अपने प्रदर्शन के बल पर टाॅप फाइव में जगह बनाई है, जबकि शुरुआती दौर में युजवेंद्र चहल टाॅप में चल रहे थे और अब वे छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैच खेलकर 13 विकेट लिए हैं और इकोनॉमी 9.68 की है.

Also Read : भुवनेश्वर ने लिखी हैदराबाद की जीत की स्क्रिप्ट, आखिरी गेंद पर टीम को दिया तोहफा

Exit mobile version