IPL 2024: एमएस धोनी का जबरा फैन है दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व स्टार, चिपका रहता है TV से

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी एमएस धोनी का जबरदस्त क्रेज है. मैदान चाहे कोई भी हो धोनी के फैंस वहां पहुंच ही जाते हैँ. उनके मैदान पर उतरते ही दर्शकों का शोर चरम पर होता है. विदेशों में भी धोनी का काफी क्रेज है.

By AmleshNandan Sinha | April 19, 2024 5:55 PM

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी का दुनियाभर में बहुत बड़ा फैन बेस है. उनके चाहने वाले केवल भारत ही नहीं, विदेशों में भी है. इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास के बाद धोनी अब केवल इंडियन प्रीमियर लगी में खेलते दिखते हैं. उनके क्रेजी फैंस को हर साल आईपीएल का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस सीजन के अंत में उनके संन्यास के कयासों के कारण आईपीएल को मौजूदा सीजन उनके फैंस के लिए और भी अधिक भावनात्मक हो गया है. धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी के कायल पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स भी हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी धोनी के जबरा फैन हैं. उन्होंने खुद यह स्वीकार किया है.

IPL 2024: डेन स्टेन ने कही यह बात

डेन स्टेन ने जियो सिनेमा पर कहा कि इन्होंने (एमएस धोनी) न केवल आईपीएल को अपनी चपेट में ले लिया है. बल्कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कई क्रिकेटप्रेमियों और मुझे भी अपनी चपेट में ले लिया है. ईमानदारी से कहूं तो मैं ज्यादा टीवी नहीं देखता. लेकिन जब आईपीएल चल रहा होता है तो मैं सीट से चिपका रहता हूं. मेरी गर्लफ्रेंड कहती है मेरा टीवी टूट गया है, यह अभी आईपीएल पर अटका हुआ है. वह रात में आईपीएल और एमएस धोनी को देखते रहता है.

IPL 2024: एमएस धोनी की एंट्री पर सामने आया पैट कमिंस का बयान कहा, ‘इतनी तेज आवाज…’

एमएस धोनी के सामने मयंक की चुनौती, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

IPL 2024: मुंबई के खिलाफ धोनी ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

स्टेन ने आगे कहा कि मैं एमएस धोनी को एक प्रशंसक के दृष्टिकोण से खेलते हुए देखता हूं. मुझे वह पसंद आया. मेरा मतलब है कि मैंने जो भी देखा है, उसके कारण मेरा मूड काफी बेहतर है. मैं धोनी को आगे के सीजन में भी मैदान पर खेलते देखना चाहता हूं. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान धोनी ने कमाल कर दिया. उन्होंने 500 की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से केवल 4 गेंदों में 20 रन बनाने के लिए तीन बैक-टू-बैक छक्के लगाए, वह भी हार्दिक पांड्या की गेंद पर.

IPL 2024: गायकवाड़ कर रहे हैं सीएसके की कप्तानी

मौजूदा सीजन से पहले एमएस ने कप्तानी छोड़ दी और युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. हालांकि विकेट के पीछे से टीम को धोनी का पूरा मार्गदर्शन मिल रहा है. धोनी की पिछली पारी पर गायकवाड़ ने कहा कि अनुभवी विकेटकीपर के उन तीन छक्कों से हमें बहुत मदद मिली. यही जीत का अंतर साबित हुआ. इस तरह के मैच के लिए हमें 10-15 अतिरिक्त रनों की जरूरत थी. गायकवाड़ की अगुवाई में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

Next Article

Exit mobile version