हेड और अभिषेक की पारी, मुंबई पर पड़ी भारी, MI प्लेऑफ की रेस से बाहर
IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज दर्ज की. हैदराबाद टीम की जीत का प्रभाव मुंबई इंडियंस टीम पर पड़ा है. वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज दर्ज की. मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने कमाल की पारी खेली. इनकी पारी के बदौलत हैदराबाद ने इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं इनकी जीत से सबसे अधिक किसी टीम को प्रभाव पड़ा तो वो है मुंबई इंडियंस. इनकी जीत से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य को चेज़ कर इतिहास रच दिया है. इससे लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रन-रेट काफी गिर गया है और IPL 2024 को प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम मिल गई है. 57 मैच पूरे होने के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम का सामने आना सबूत है कि यह सीजन रोमांच से भरा रहा है.
IPL 2024: इस वजह से मुंबई प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर
सभी के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले की वजह से मुंबई इस प्लेऑफ की रेस से कैसे बाहर हो सकता है. जबकि वह पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर काबिज है. तो चलिए हम आपको इसके पीछे का पूरा समीकरण समझाते हैं. इस सीजन मुंबई इंडियंस ने अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने केवल चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अभी उनके पास आठ पॉइंट्स हैं. अभी टीम को दो और मुकाबले खेलने हैं. यदि मुंबई इंडियंस इन दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर भी लेती है. तो टीम के पास कुल 12 अंक हो जाएंगे और मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को 12 अंक के साथ समाप्त करेंगे. मगर दिल्ली कैपिटल्स का अभी लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच होना है. ये मैच रद्द भी होता है तो दोनों टीमों के 13-13 अंक हो जाएंगे. वहीं एक टीम जीतने पर 14 अंकों पर पहुंच जाएगी. चूंकि मुंबई के लिए 13 या 14 अंक प्राप्त करना असंभव है, इसलिए वो अब IPL 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
IPL 2024: हैदराबाद टीम टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज
IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर अगर नजर डाले तो पहले और दूसरे स्थान पर कोलकाता और राजस्थान ने अपना डेरा जमाया हुआ है. अभी तक इन दोनों ने प्लेऑफ में पूरी तरह से अपनी जगह पक्की नहीं की है. मगर इनका इस सीजन में प्लेऑफ में जाना पक्का हैं. वहीं लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज करके सनराइजर्स हैदराबाद के 14 अंक हो गए हैं, इसलिए ये टीम टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है. साथ ही हैदराबाद का नेट रन-रेट अब माइनस से +0.406 पर आ गया है. हैदराबाद की जीत से पॉइंट्स टेबल पर काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. हैदराबाद की जीत की वजह से चेन्नई चौथे स्थान पर खिसक गई है.
IPL 2024: ये 5 टीमें मौके पर लगा सकती है चौका
बता दें, मुंबई इंडियंस IPL 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम है. इसका मतलब यह है कि अभी भी 5 टीमों के पास टॉप-4 में पहुंचने का मौका है. बता दें, इस सीजन तीन टीम ऐसी है जिसके पास मौजूदा समय में 12 अंक हैं. जिसमें चेन्नई, लखनऊ और दिल्ली की टीम है. मगर दिल्ली और लखनऊ का नेट रन-रेट चेन्नई से कम है. दिल्ली और लखनऊ के अभी 2-2 मैच बाकी हैं, इसलिए उनके पास टॉप-4 में जाने का पूरा मौका है. वहीं पंजाब, बेंगलुरु, और गुजरात के आठ अंक हैं. बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे. फिलहाल विशेष रूप से सबकी नजरें शुक्रवार को होने वाले चेन्नई और गुजरात मैच पर होंगी. यदि इस मुकाबले में गुजरात हारती है तो वह भी इस मुकाबले से बाहर हो जाएगी. इसी प्रकार गुरुवार को पंजाब और बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले में जो टीम हारेगी वह इस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.