IPL 2024: विजय शंकर ने बाउंड्री पर लपका रियान का शानदार कैच, देखें वीडियो
IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं पारी में गुजरात टीम के तरफ से खेल रहे विजय शंकर ने रियान पराग का एक बेहतरीन कैच लपका.
IPL 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की. रोमांच से भरे इस मुकाबले में राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौक जड़कर. अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की तरफ से शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली. पारी में विजय शंकर ने रियान पराग का एक बेहतरीन कैच लपका. राजस्थान के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले रियान ने पारी के 19वें ओवर में मोहित शर्मा के खिलाफ मिड ऑफ में एक करार शॉट लगाया. गेंद सनसनाती हुई बाउंड्री की तरफ बढ़ी, लेकिन विजय शंकर वहां तैनात थे. गेंद सीधे विजय के हाथों में आ गई, लेकिन विजय डिसबैलेंस हो गए. जिसके बाद उन्होंने गेंद को हवा (vijay shankar) में उछाल दिए और फिर सीमा रेखा के बाहर गए और फिर से अंदर आकर उस कैच को पूरा किया. जिसे देखकर सभी दर्शक हैरान हो गए.
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की हुई कटाई
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने आज जमकर रन लुटाए. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने कई बड़े हिट लगाए. मैच के दौरान दूसरे अंपायर के एक फैसले पर शुभमन गिल काफी नाराज दिखे. उन्हें अंपायर के साथ गर्मागर्म बहस करते हुए देखा गया. यह घटना गुजरात के मोहित शर्मा द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में हुआ. ओवर की अंतिम गेंद को वाइड करार दिया गया, जबकि गिल डीआरएस के लिए गए थे. उस डिलीवरी में बल्लेबाज संजू सैमसन खेलने की कोशिश करते समय थोड़ा बाहर की ओर चले गए थे.
IPL 2024: गिल का दिखा कप्तान वाला अवतार
गिल के डीआरएस के बाद तीसरे अंपायर ने पहले तो इस गेंद को सही करार दिया और फिर इसे वाइड करार दिया. उस फैसले से गिल पूरी तरह निराश हो गए और उन्होंने अंपायर विनोद शेषन के साथ लंबी बातचीत की. लेकिन गेंद वाइड ही करार दी गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. रियान पराग और संजू सैमसन ने आईपीएल में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. उनके आक्रामक अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट पर 196 रन पर पहुंचा दिया.
IPL 2024: पराग और सैमसन ने 130 रनों की साझेदारी की
पावरप्ले में दो विकेट पर 43 रन पर टाइटंस के कप्तान सैमसन (38 गेंदों पर नाबाद 68 रन) और पराग (48 गेंदों पर 76 रन) के संयुक्त प्रदर्शन से पहले सब कुछ नियंत्रण में कर लिया और दर्शकों से गति छीन ली. रॉयल्स ने आखिरी 10 ओवरों में 123 रन बनाए. पराग ने सैमसन के साथ 78 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी की. पराग ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.