IPL 2024: कोहली-पराग ने बनाए बराबर रन, फिर एक को मिला ऑरेंज कैप

IPL 2024 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 14वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले में युवा बल्लेबाज रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की. इसके साथ ही रियान पराग ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए.दिलचस्प बात तो ये हैं की विराट और रियान ने बराबर रन बनाए हैं. फिर भी ऑरेंज कैप का ताज रियान को मिला, चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

By Vaibhaw Vikram | April 2, 2024 3:29 PM

IPL 2024 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 14वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले में एक बार फिर से मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. ये मुंबई इंडियन की तीसरी हार थी. इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से जीत दर्ज की. बता दें इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युवा बल्लेबाज रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 54 रन बनाए. इसके साथ ही रियान पराग ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए. बता दें विराट कोहली इस लिस्ट पर पहले स्थान पर थे उन्होंने इस आईपीएल सीजन में 181 रन बनाए हैं. लेकिन, दिलचस्प बात ये है कि रियान ने भी इस आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 181 रन बनाए हैं. फिर भी रियान को ऑरेंज कैप दिया गया. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि जब दोनों ही खिलाड़ी ने 181 रन  बनाए हैं तो फिर ऑरेंज कैप विराट से लेकर रियान को क्यों दिया गया. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

IPL 2024: यह है इसके पीछे की वजह

बता दें, दोनों ही खिलाड़ी ने बारबार रन बनाए फिर भी एक चीज थी जो रियान पराग को विराट कोहली से आगे ले गई.  वह थी रियान की स्ट्राइक रेट. रियान ने सोमवार को 160.17 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं कोहली का स्ट्राइक रेट 141.40 का था. जिसकी वजह से ऑरेंज कैप का ताज रियान के सर में पहनाया गया. दोनों बल्लेबाज अब तक दो-दो अर्धशतक लगा चुके हैं. लेकिन पराग ने छक्कों के मामले में भी कोहली को पछाड़ दिया है. पराग ने अब तक 12 छक्के लगाए हैं. जबकि कोहली के बल्ले से सिर्फ 7 छक्के निकले हैं.

IPL 2024: मैच के बाद रियान पराग ने ये कहा

अपनी शानदार पारी के बाद रियान पराग ने कहा, ‘पिछले 3-4 सालों में मेरा प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा. जब प्रदर्शन नहीं आता तो वापसी के लिए मेहनत करनी पड़ती है. मैंने बहुत प्रैक्टिस की है. मैंने इस तरह की कंडीशन का अभ्यास किया है. पापा घर से सब कुछ देखना पसंद करते हैं. उन्हें सब कुछ विश्लेषण करना पसंद है. लेकिन इस बार मम्मी यहां स्टेडियम में मौजूद थीं.’

Next Article

Exit mobile version