Loading election data...

IPL 2024: काम ना आया विराट कोहली का शतक, डु प्लेसिस ने बताई हार की वजह

IPL 2024 में शनिवार को फिर एक बार शानदार मुकाबला देखने को मिला. ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. मैच में हार के बाद आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सभी को हार की वजह बताई. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

By Vaibhaw Vikram | April 7, 2024 9:15 AM
an image

IPL 2024 में शनिवार को फिर एक बार शानदार मुकाबला देखने को मिला. ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से खेला गया. मुकाबले में विराट कोहली ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला शतक जड़ा. कोहली के शतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली ने मैच के दौरान 72 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 113 रन की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से जोस बटलर ने भी नाबाद शतक जड़कर मैच को आरसीबी के हाथों से छीन लिया. वहीं आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम के हार की वजह बताई. उन्होंने कहा, ‘जब मैं विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब विकेट काफी पेचीदा लगा. हमें लगा कि 190 का स्कोर सही होगा. हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे.’

IPL 2024: बटलर ने कोहली के शतक को किया बेनूर: डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. विराट, ग्रीन या उसके बाद दिनेश कार्तिक को आना था लिहाजा हम कुछ और रन बना सकते थे और हमने कोशिश भी की लेकिन शॉट लगाना पेचीदा हो गया था. स्पिनरों की गेंद बल्ले के नीचे आ रही थी. बाद में पिच बेहतर हो गई. ओस का भी असर था.’ छक्के के साथ अपना शतक पूरा करके फॉर्म में लौटे जोस बटलर ने विराट कोहली के शतक को बेनूर कर दिया और राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर IPL की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. रॉयल्स ने अब तक चार मैच खेले और चारों जीतकर शीर्ष पर है. वहीं, आरसीबी लगातार तीसरी हार के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई है.

IPL 2024: कप्तान डु प्लेसिस ने बताई हार की वजह

मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि विकेट पेचीदा था और उन्हें लगा था कि 190 के आसपास का स्कोर टीम के लिए सही रहेगा. फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा,‘जब मैं विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब विकेट काफी पेचीदा लगा. हमें लगा कि 190 का स्कोर सही होगा. हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे.’

ALSO READ: IPL 2024: विराट कोहली एक हेयर कट के लिए देते हैं कितने पैसे, हेयरड्रेसर आलिम हकीम ने किया खुलासा

IPL 2024: ऐसी रही आरसीबी की पारी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ओपनिंग करने आए. दोनों ने राजस्थान के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ानी शुरू की और 12 ओवर में ही टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. विराट कोहली ने 72 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 113 रन बनाए. फाफ ने उनका भरपूर साथ दिया और 33 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं चला ग्लेन मैक्सवेल और सौरव चौहान सस्ते में आउट हो गए. आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया.

IPL 2024: राजस्थान ने ऐसे दर्ज की जीत

अपने होम ग्राउंड पर मजबूत राजस्थान की टीम ने भी शानदार शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान को पहला झटका. पारी की दूसरे ही गेंद पर लगा. लेकिन उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की तेज साझेदारी की. राजस्थान ने 15वें ओवर में ही 140 का आंकड़ा पार कर लिया, उसी ओवर में सैमसन का विकेट गिरा. रियान पराग आज कोई कमाल नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउअ हो गए. उसके बाद ध्रुव जुरेल ने भी अपना विकेट 2 रन पर गंवा दिया. लेकिन एक छोर पर बटलर जमे रहे और बड़े-बड़े हिट लगाते रहे. उन्होंने 58 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. जब टीम को जीत के लिए एक रन और बटलर को शतक के लिए छह रन की जरुरत थी, तब उन्होंने छक्का जड़ दिया. उनका शतक भी पूरा हो गया और उनकी टीम भी जीत गई.

ALSO READ: IPL 2024: इतिहास में पहली बार, विराट कोहली ने शतक जड़ते ही बना डाला बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Exit mobile version