IPL 2024: अनुष्का शर्मा को स्टेडियम में देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 के अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. मैच के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का को कुछ इशारा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन भले ही काफी अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म का आनंद ले रहे हैं. कोहली ने अब तक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए है और ऑरेंज कैप पर उनका कब्जा है. आरसीबी और गुजरात टाइटंस के मैच के दिल विराट की पत्नी बॉलीवुड अदाकार अनुष्का शर्मा भी लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मौजूद थीं. मैदान से ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय जब कोहली की नजर अनुष्का पर पड़ी, तब उन्होंने कुछ अजीब इशारा किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कोहली जीत के बाद मैदान से बाहर आ रहे हैं.
दूसरे बच्चे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखीं अनुष्का
अपने दूसरे बच्चे अकाय के जन्म के बाद अनुष्का शर्मा पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आई हैं. वहीं, मैदान पर विराट कोहली के हाव-भाव ने भीड़ को रोमांचित कर दिया. कोहली ने मैच के दौरान और उसके बाद अनुष्का की ओर कई इशारे किए, जिसने फैंस को आकर्षित किया. गुजरात पर जीत आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई इस जीत ने टीम को अंक तालिका में दसवें नंबर से सातवें नंबर पर पहुंचा दिया है. आरसीबी के पावर प्ले में पहुंचने की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं.
IPL 2024: प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, चंद शब्दों में ही कह दी बड़ी बात
IPL 2024: एमएस धोनी को आउट करने के बाद हर्षल पटेल ने क्यों नहीं मनाया जश्न, दिया दिल छूने वाला जवाब
ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्जा
विराट कोहली ने लगभग हर मैच में बल्ले से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने इस सीजन में 11 मैच में 542 रन बना लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.09 का रहा है. उन्होंने अपनी 11 पारियों में 48 चौके और 24 छक्के लगाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं. उन्होंने अब तक 541 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस सीजन में एक शतक भी जड़ा है. अर्धशतकों की बात करें तो अब तक विराट ने 4 अर्धशतक बनाए हैं.
आरसीबी की पूरी टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, रजत पाटीदार, हिमांशु शर्मा, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार.