IPL 2024: सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है. वह 12000 टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
IPL 2024: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह टी20 इतिहास में 12000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 20 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. वह मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच हो गए. इसके रिकॉर्ड के साथ कोहली उस स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए जिसमें क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज गेल के नाम इस फॉर्मेट में 14562 रन हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक 13360 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पोलार्ड 12900 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं, जिनके नाम 12319 रन हैं.
IPL 2024: लंबे ब्रेक से लौटे हैं विराट कोहली
टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर 12065 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. उनके बाद विराट कोहली का नाम पांचवें नंबर पर आता है. विराट ने यह उउपलब्धि 377वें टी20 मैच और 360वीं पारी में हासिल की. विराट एक लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे हैं. कोहली इसी साल फरवरी में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की पूरी सीरीज से भी बाहर रहे थे. कोहली अच्छे टच में दिख रहे थे. अपनी टीम के स्कोर को तेज करने के प्रयास में उनका विकेट गिरा.
IPL 2024: ट्रेनिंग कैप में भी विराट लगा रहे थे बड़े शॉट
विराट जब अपने आईपीएल टीम के कैंप से जुड़े थे, तब आरसीबी के क्रिकेट निदेशक बोबाट ने कहा था कि महान बल्लेबाज गेंद को शानदार तरीके से मार रहा था. उन्होंने कहा था कि कोहली ने अपने क्रिकेट से कुछ समय के लिए छुट्टी ली थी. उनकी मानसिक स्थिति बहुत अच्छी है. उन्होंने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया है. वह अपनी ऊर्जा के साथ तरोताजा होकर वापस लौटे हैं. हमें उम्मीद है कि इस सीजन में विराट शानदार प्रदर्शन करेंगे और टीम को निश्चित रूप से इसका फायदा मिलेगा.