IPL 2024: CSK को हराकर विराट कोहली की RCB प्लेऑफ में, धोनी नहीं कर पाए कमाल

RCB vs CSK, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के नये कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए. शनिवार को एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीएसके को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.

By AmleshNandan Sinha | May 19, 2024 1:16 AM

RCB vs CSK, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सबसे अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह आरसीबी की लगातार छठी जीत है. टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और असंभव लग रही प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की शानदार शुरुआत की दम पर आरसीबी ने सीएसके को 219 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन सीएसके एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछड़ गई और आरसीबी से 27 रनों से हार गई. एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने टीम को जीताने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुआ. आरसीबी के जीत के हीरो गेंदबाज यश दयाल बनें. उन्होंने आखिरी ओवर में केवल 7 रन दिए और धोनी का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया.

विराट और डुप्लेसी ने खेली कमाल की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को एक बेहतरीन शुरुआत मिली. कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. जिसमें विराट ने 29 गेंद पर 47 रन बनाए और डुप्लेसी ने 39 गेंद पर 54 रन बनाए. विराट ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए और डुप्लेसी ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार ने कमाल की पारी खेली. पाटीदार ने 23 गेंद पर 41 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े.

IPL 2024: तो क्या LSG में शामिल होंगे रोहित शर्मा, संजीव गोयनका के साथ तस्वीरें हो रही वायरल

IPL 2024: शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा को नीता अंबानी ने दिया स्पेशल मेडल

रजत पाटीदार ने भी जड़े 41 रन

पाटीदार का भरपूर साथ कैमरून ग्रीन ने दिया. उन्होंने 17 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली. दिनेश कार्तिक ने भी 6 गेंद पर 14 रन बनाए. 5 गेंद पर 16 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए. सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए. तुषार देशपांडे काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर पर 49 रन लुटाकर एक विकेट चटकाया. ठाकुर भी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 61 रन लुटाए. रवींद्र जडेजा को कोई सफलता नहीं मिली और उन्होंने अपने 3 ओवर में 40 रन लुटा दिए.

सीएसके की शुरुआत बेहद खराब

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा. उस समय ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. इसके बाद लगातार अंतराल पर सीएसके के विकेट गिरते रहे. रचिन रवींद्र ने 37 गेंद पर 61 रनों की बेहतरीन पारी जरूर खेली. 33 रन अजिंक्य रहाणे ने भी बनाए. रवींद्र जडेजा ने 22 गेंद पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली. एक समय जब धोनी को जडेजा क्रीज पर थे तब लग रहा था कि सीएसके जीत जाएगी. लेकिन धोनी आउट हो गए.

जडेजा और धोनी ने संभाली सीएसके की पारी

धोनी ने 13 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 25 रन बनाए. वह लगातार जडेजा को क्रीज पर कुछ समझा रहे थे. सीएसके अगर 18 से कम रनों के अंतर से हारती तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती. ऐसे में जीतकर भी आरसीबी की टीम बाहर हो जाती, लेकिन यश दयाल ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और केवल 7 रन देकर एक विकेट भी चटकाया. मैच में दयान के नाम दो विकेट रहा. ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, लॉकी और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

Next Article

Exit mobile version