ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ पारी से टूटा कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

IPL 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की जमकर कुटाई की. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

By Vaibhaw Vikram | April 25, 2024 9:37 AM

IPL 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने जीत का पंजा लगाया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम, के कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए. पंत की 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी से कई रिकॉर्ड टूट गए. पंत ने इस दौरान गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को आड़े हाथों लिया और उनकी जमकर पिटाई की. उन्होंने जीटी के इस गेंदबाज की इतनी कुटाई की कि आईपीएल के इतिहास में एक मैच में किसी बल्लेबाज ने किसी गेंदबाज की इतनी कुटाई नहीं की होगी. पंत से पहले आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2013 में उमेश यादव की पिटाई की थी. उन्होंने उमेश यादव के द्वारा फेंके गए 17 गेंदों में 52 रन ठोक दिए थे.

IPL 2024: ऋषभ ने आईपीएल में एक गेंदबाज को ठोका सबसे अधिक रन

बता दें, ऋषभ पंत आईपीएल में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम थी. विराट कोहली ने साल 2013 में उमेश यादव की पिटाई की थी. उन्होंने उमेश यादव के द्वारा फेंके गए 17 गेंदों में 52 रन ठोक दिए थे. इसके बाद कई बल्लेबाजों ने एक गेंदबाज को टारगेट किया, मगर कोई कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया. मगर अब 11 साल बाद ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा के खिलाफ इस मैच में 18 गेंदों पर 62 रन बटोरे. यह अब आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज के खिलाफ एक मैच में एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन है.
IPL मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन:
62(18) – ऋषभ पंत बनाम मोहित शर्मा, 2024
52(17) – विराट कोहली बनाम उमेश यादव, 2013
51(16) – हाशिम अमला बनाम लसिथ मलिंगा, 2017
48(18) – केएल राहुल बनाम डेल स्टेन, 2020
47(15) – कीरोन पोलार्ड बनाम सैम कुरेन, 2019
47(18) – कीरोन पोलार्ड बनाम अमित मिश्रा, 2014

DC vs GT, IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 3 रनों से हराया, पंत ने खेली कमाल की पारी

IPL 2024: पंत ने एक गेंदबाज को लगाए सबसे अधिक छक्के

आईपीएल (IPL) में ऋषभ पंत ने एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की गेंदबाजी में 7 छक्के लगाए. इससे पहले किसी एक गेंदबाज के खिलाफ रसेल, अय्यर, कोहली, पोलार्ड और गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 6-6 छक्के लगाए थे.
IPL मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के:
7 – पंत बनाम मोहित, 2024 (18 गेंद)
6 – रसेल बनाम शमी, 2017 (9 गेंदें)
6 – एस अय्यर बनाम मावी, 2019 (10 गेंद)
6 – कोहली बनाम करिअप्पा, 2016 (14 गेंद)
6 – रसेल बनाम ब्रावो, 2018 (14 गेंद)
6 – पोलार्ड बनाम एस कुरेन, 2019 (15 गेंद)
6 – गेल बनाम राशिद, 2018 (16 गेंद)

IPL 2024: आईपीएल में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बने मोहित शर्मा

इसके साथ ही मोहित शर्मा आईपीएल में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए. मोहित शर्मा ने चार ओवर में कुल 73 रन खर्च किए. आईपीएल के इतिहास में इससे पहले किसी गेंदबाज ने एक मैच में इतने रन नहीं लुटाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड बासिल थंपी के नाम था उन्होंने एक मैच में 70 रन खर्च किए थे.
एक आईपीएल मैच में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज
0/73 – मोहित शर्मा बनाम डीसी*
0/70 – बासिल थम्पी बनाम आरसीबी
0/69 – यश दयाल बनाम केकेआर
1/68 – रीस टॉपले बनाम एसआरएच
0/66 – क्वेना मफाका बनाम एसआरएच
1/66 – अर्शदीप सिंह बनाम एमआई
0/66 – मुजीब जादरान बनाम एसआरएच
0/66 – इशांत शर्मा बनाम सीएसके

Next Article

Exit mobile version