IPL 2024: विराट कोहली ने जड़ा सीजन का पहला शतक, देखें वीडियो

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन का पहला शतक जड़ दिया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 113 रनों की पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | April 7, 2024 12:13 AM
an image

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला शतक जड़ दिया है. कोहली सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए और आते ही धुआंधार बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने नाबाद 113 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर अपने होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम में आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए और दोनों छोर से करार प्रहार करने लगे. आरसीबी को पहला झटका 14वें ओवर में लगा. तब तक इस सलामी जोड़ी ने टीम के लिए 125 रन जोड़ लिए थे. युजवेंद्र चहल ने डुप्लेसी को जोस बटलर के हाथों कैच कराया.

IPL 2024: कोहली ने खेली 113 रनों की नाबाद पारी

ग्लेन मैक्सवेल दूसरे विकेट के लिए विराट के साथ बड़ी साझेदारी करने में एक बार फिर नाकाम रहे. वह केवन 1 रन बनाकर आउट हुए. सौरव तिवारी भी 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कैमरून ग्रीन ने पांच रनों की पारी खेली. पहली पारी में आरसीबी ने तीन विकेट खोकर 183 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने अकेले 113 रन जोड़े. कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए. कोहली अब भी सीजन के टॉप स्कोरर हैं. कोहली आज खुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने राजस्थान के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कोहली ने 156.94 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें रन मशीन क्यों कहा जाता है.

Exit mobile version