15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: अनुष्का शर्मा से फोन पर बात करते हुए नजर आए VIRAT KOHLI, देखें वीडियो

IPL 2024 का छठा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच जीतने के बाद विराट कोहली अनुष्का के साथ बात करते हुए नजर आए. इस दौरान विराट के फेस एक्सप्रेशन काफी क्यूट थे.

IPL 2024 का छठा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बता दें, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. वहीं उनको अपने दुसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. मैच जीतने के बाद विराट कोहली अनुष्का के साथ बात करते हुए नजर आए. इस दौरान विराट के फेस एक्सप्रेशन काफी क्यूट थे. जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें विराट बात करते हुए नजर आ रहे है. जब विराट और अनुष्का बात कर रहे थे तो उनके फेस एक्सप्रेशन काफी फनी नजर आए. संभावित तौर पर विराट अपने नन्हे बेटे से भी बात कर रहे थे. विराट बच्चों को वीडियो कॉल में हंसाने की कोशिश कर रहे थे. ये पहली बार नहीं है जब विराट की अपनी पत्नी और बच्चों से बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जब भी अनुष्का विराट का मैच देखने आती हैं तो उनको देखकर विराट क्यूट इशारे करते हैं. कई बार खाने के लिए पूछते नजर आए हैं तो कभी अनुष्का अपने एक्सप्रेशन से उन्हें वेलडन बोलती हैं.

IPL 2024: वीडियो कॉल में काफी खुश दिखे विराट

मैच जीतने के बाद विराट कोहली अपनी फैमिली से बात करके काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी खुशी साफ झलक रही थी. विराट के इस क्यूट वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस काफी सारे कमेंट डाल रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब विराट की अपनी पत्नी और बच्चों से बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जब भी अनुष्का विराट का मैच देखने आती हैं तो उनको देखकर विराट क्यूट इशारे करते हैं. कई बार खाने के लिए पूछते नजर आए हैं तो कभी अनुष्का अपने एक्सप्रेशन से उन्हें वेलडन बोलती हैं.

IPL 2024: विराट ने बनाए 77 रन

विराट कोहली को अपनी पारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला और उसके बाद 33 के स्कोर पर भी वह बाल बाल बचे. दोनों बार गेंदबाज सैम कुरेन थे. पहले ओवर में कैच छूटने के बाद उन्होंने कुरेन को तीन और चौके जड़कर 16 रन निकाले. उन्होंने कैगिसो रबाडा को चौका और लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी छक्का लगाया. आरसीबी के दूसरे बल्लेबाजों को जहां रबाडा और स्पिनर हरप्रीत बरार ने परेशान किया, वहीं कोहली ने खुलकर शॉट लगाए.

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर:- सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह

IPL 2024: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
इम्पैक्ट प्लेयर:- अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप , सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्यक, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले

IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें