IPL 2024: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या क्यों बनें कप्तान? मुंबई इंडियंस के कोच ने बताई असल वजह
आईपीएल 2024 शुरू होने में अब कुछ ही महीनें शेष हैं. पिछले साल दिसंबर में मिनी नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने अपना कप्तान ही बदल दिया. हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह पर टीम का कप्तान बनाया गया. हालांकि इस फैसले से रोहित के फैंस काफी नाराज हैं.
पिछले साल के अंत में आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी में पहले एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. एक डील में मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इतना ही नहीं अगले सीजन के लिए उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान भी बना दिया गया है. इससे रोहित के फैंस काफी नाराज हुए और एमआई को अपने इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स गंवाने पड़े. रोहित शर्मा ने इस फ्रेंचाइजी को पांच बार का चैंपियन बनाया है. पहली बार आधे सीजन से कप्तानी करने के बावजूद भी उन्होंने ट्रॉफी जीती थी.
कोच मार्क बाउचर ने बताई वजह
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पर यह बहस अब तक खत्म नहीं हुई है. अब मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने इस बात का खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी को इतना बड़ा फैसला क्यों लेना पड़ा. कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक क्रिकेट निर्णय था. हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखा. मेरे लिए यह एक संक्रमण चरण है. भारत में बहुत से लोग समझ नहीं पाते हैं, लोग काफी भावुक हो जाते हैं.
रोहित पर अब कप्तानी का दबाव नहीं
कोच ने आगे कहा कि यह पूरी तरह से क्रिकेट निर्णय है और इसमें इतनी भावुकता ठीक नहीं. मुझे लगता है कि यह एक खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वापस लाएगा. उनपर बल्लेबाजी के अलावा कोई अतिरिक्त बोझ नहीं होगा. आप बस उसे प्रदर्शन करने दें और कुछ अच्छे स्कोर का आनंद उठाएं. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि रोहित के कंधों पर कम जिम्मेदारियां हो. आखिरी समय में बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए एक बल्लेबाज के रूप में अपने समय का आनंद लें.
36 साल के हो चुके हैं रोहित शर्मा
बता दें कि रोहित पहले ही 36 साल के हो चुके हैं और कई लोगों का मानना है कि एक बल्लेबाज के रूप में उनके सबसे अच्छे दिन अब समाप्त हो चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को कप्तान के रूप में बढ़ावा देने का कठिन फैसला इसलिए भी लिया होगा, कि फ्रेंचाइजी भविष्य की ओर देख रही होगी. गुजरात टाइटन्स को लगातार दो आईपीएल फाइनल में ले जाने के कारण मुंबइ ने हार्दिक पर यह भरोसा दिखाया है.
Also Read: रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ समय खत्म, भारत को खली विराट कोहली की कमी, इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने कही यह बात