Loading election data...

विल जैक्स ने राशिद खान को दिखाए दिन में तारे, एक ओवर में जड़ दिए 29 रन

IPL 2024 का 45वां मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. गुजरात के राशिद खान ने 29 रन का ओवर फेंका, यह उनके IPL करियर का सबसे महंगा ओवर रहा.

By Vaibhaw Vikram | April 29, 2024 9:48 AM

IPL 2024 का 45वां मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 201 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आसानी से कर लिया. बता दें, इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 ओवर में 200 रन का टारगेट चेज करने वाली पहली IPL टीम बनी. टीम के विल जैक्स ने 41 बॉल पर सेंचुरी लगाई, उन्होंने अपने आखिरी 50 रन महज 10 बॉल में बना दिए. गुजरात के राशिद खान ने 29 रन का ओवर फेंका, यह उनके IPL करियर का सबसे महंगा ओवर रहा. विराट कोहली ने रन चेज में 70 रन बनाए, वह IPL रन चेज में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.

IPL 2024: जैक्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के तरफ से विल जैक्स ने कमाल की पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान विल जैक्स ने नाबाद शतक जड़ा. विल जैक्स ने 41 बॉल पर सेंचुरी लगाई, उन्होंने अपने आखिरी 50 रन महज 10 बॉल में बना दिए. इस दौरान उन्होंने मोहित शर्मा और राशिद खान के खिलाफ आखिरी 12 बॉल पर 56 रन बटोरे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, विल जैक्स से पहले क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए सबसे तेज शतक जड़ा है. उन्होंने साल 2013 में 17 बॉल पर फिफ्टी लगाने के बाद आखिरी 50 रन 13 ही बॉल पर बना दिए थे.

IPL 2024: RCB 16 ओवर में 200 चेज करने वाली बनी पहली टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी  गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आसानी से कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 16 ओवर में एक ही विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया. बता दें, इस रन-चेज के बाद आरसीबी आईपीएल में सबसे कम ओवर में 200 या उससे ज्यादा रन का टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले MI ने RCB के ही खिलाफ 16.3 ओवर में 200 से ज्यादा रन चेज किए थे.

IPL 2024: बेंगलुरु ने भेदा गुजरात का किला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL में दूसरी ही बार 200 से ज्यादा रन का टारगेट चेज किया. घर से बाहर टीम ने पहली बार ऐसा किया. इससे पहले हैदराबाद में टीम ने 187 रन 2023 में चेज किए थे. बेंगलुरु का सबसे बड़ा चेज 2010 में पंजाब के खिलाफ होम ग्राउंड पर था, तब टीम ने 204 रन बनाए थे.

IPL 2024: राशिद को देखे दिन में तारे

राशिद खान ने दूसरी पारी के 16वें ओवर में 29 रन दिए. इस ओवर में विराट कोहली ने पहली बॉल पर एक रन बनाया, वहीं विल जैक्स ने चार छक्के और एक चौका लगाकर ओवर से 29 रन बटोर लिए. राशिद के IPL करियर का यह सबसे महंगा ओवर रहा, इससे पहले 2018 में पंजाब के खिलाफ उन्होंने 27 रन दिए थे.

Next Article

Exit mobile version