IPL 2024: शानदार पारी के बाद भी अभिषेक से नाराज हैं युवराज सिंह, जानें क्या है कारण

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. वह टीम को धुआंधार शुरुआत देकर पावरप्ले में ही विपक्षी टीम को अकेले दम पर बैकफुट पर धकेलने का काम कर रहे हैं. मगर इनकी शनदार बल्लेबाजी के बावजूद इनके गुरु युवराज सिंह इनसे नाराज हैं.

By Vaibhaw Vikram | April 6, 2024 9:08 AM

IPL 2024 में शुक्रवार को बड़ा मुकबला देखने को मिला. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थे. मुकाबले में चेन्नई को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई का आईपीएल 2024 की  दूसरी हार थी. चेन्नई को इससे पहले दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने कमाल की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. वह टीम को धुआंधार शुरुआत देकर पावरप्ले में ही विपक्षी टीम को अकेले दम पर बैकफुट पर धकेलने का काम कर रहे हैं. बता दें, अभिषेक ने 12 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए. इनकी पारी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और टीम को लक्ष्य का पीछा करने में मदद दिलाई. हालांकि उनके गुरु युवराज सिंह इसके बावजूद अभिषेक की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं. दरअसल बात ये है कि अभिषेक अपने फॉर्म कि वजह से टीम को शानदार शरुआत तो दे रहे हैं, पर बड़ी पारी खेले नहीं खेल पा रहे हैं. इस दौरान वह एक ही बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए. चेन्नई के खिलाफ भी उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत तो दिया मगर अर्धशतक बनाने से चूक गए.

IPL 2024: युवराज सिंह ने ट्वीट कर की नाराजगी जाहीर

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद, अभिषेक के गुरु युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अभिषेक से काफी नाराज नजर आए. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहीर करने के लिए एक्स की मदद ली और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के आउट होने के बाद युवराज सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं तुम्हारे ठीक पीछे हूं लड़के…फिर से अच्छा खेला – लेकिन आउट होने के लिए खराब शॉट.’

IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु, ब्रायन लारा और पिता को कहा धन्यवाद

अभिषेक शर्मा को उनकी ताबड़तोड़ इनिंग के लिए मैच के बाद  ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को लेते हुए अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह, ब्रायन लारा और अपने पिता को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी में हमें लगा कि यह थोड़ा धीमा विकेट है. हम जानते थे कि अगर हम पावरप्ले में रन बनाते हैं, तो उसके बाद हम फ्लो के साथ आगे बढ़ सकते हैं. इस आईपीएल से पहले हमारे पास अच्छी तैयारी करने का मौका था. बड़े स्कोर मायने रखते हैं, लेकिन मैं आज प्रवाह के साथ चला गया. इसके लिए युवी पाजी, ब्रायन लारा और मेरे पिताजी को विशेष धन्यवाद.’

Next Article

Exit mobile version