Loading election data...

IPL 2025 Auction: कोहली से पंगा लेने वाले नवीन उल हक नहीं बिके, 2 करोड़ था बेस प्राइस

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले एक बड़े नाम में नवील उल हक भी शामिल हैं. अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. नवीन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. नीलामी से पहले लखनऊ ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

By AmleshNandan Sinha | November 25, 2024 7:43 PM
an image

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए चल रही मेगा नीलामी के दूसरे दिन अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को कोई खरीदार नहीं मिला. आईपीएल 2023 में आरसीबी के स्टार विराट कोहली के साथ मैदान पर उनकी झड़प की काफी चर्चा हुई थी. नवीन और विराट के झगड़े के बाद उस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर भी विराट से उलझ गए थे. नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नवीन पर बोली नहीं लगाई, जबकि उनके हमवतन युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजनफर को मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ की मोटी रकम पर अपनी टीम में शामिल किया.

IPL 2025 Auction: नीलामी से पहले लखनऊ ने किया था रिलीज

मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने नवीन उल हक को रिलीज कर दिया था. एलएसजी ने अनकैप्ड स्टार मोहसिन खान और आयुष बदोनी के साथ निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन किया था. नीलामी में लखनऊ ने नवीन उल हक में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. एलएसजी की ओर से रिलीज किए जाने के बाद नवीन ने फ्रैंचाइजी के साथ अपने दो साल के सफर को दर्शाते हुए एक भावुक संदेश पोस्ट किया था.

IPL 2025 Auction: पंत को नहीं पछाड़ पाया कोई खिलाड़ी, सोल्ड और अनसोल्ड क्रिकेटरों की पूरी लिस्ट

IPL 2025 Auction: सबसे महंगे बिके पंत, जानिए दूसरे नंबर पर कौन

IPL 2025 Auction: नवीन ने 2024 में 10 मैच में 14 विकेट चटकाए

नवीन-उल-हक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फ्रैंचाइजी को उन्हें मौका देने के लिए धन्यवाद दिया. नवीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “इस अवसर के लिए आभारी हूं और पिछले दो सीजन से इस अद्भुत टीम का हिस्सा रहा हूं. भविष्य में मेरी शुभकामनाएं इस टीम से जुड़े सभी लोगों, प्रबंधन स्टाफ और पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों के साथ रहेंगी. आप सभी का शुक्रिया.” आईपीएल 2024 में नवीन उल हक ने 10 मैचों में 10.19 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे.

Ipl 2025 auction virat kohli and naveen ul haq

IPL 2025 Auction: लखनऊ ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

आईपीएल में हमेशा एक तेज गेंदबाज की मांग रहती है जो अच्छी गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हो और नवीन भी इससे अलग नहीं हैं. लेकिन नवीन को और भी घातक बनाने वाली बात यह है कि उनके पास धीमी गति की कई तरह की गेंदें हैं जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करता है. लखनऊ सुपर जायंट्स में वह अपने घरेलू मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन उनकी पुरानी टीम ने उनको फिर से अपनाने के लिए एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया.

Exit mobile version