IPL 2025 Auction: कौन हैं अल्लाह गजनफर, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL 2025 Auction: अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर को मुंबई इंडियंस ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. मेगा ऑक्शन में गजनफर के लिए केकेआर ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में जीत मुंबई की हुई.
IPL 2025 Auction: अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर (Allah Gazanafar) ने आईपीएल 2025 की नीलामी में जैकपॉट मारा है. इस 18 वर्षीय खिलाड़ी को सोमवार को मेगा नीलामी मे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. स्पिनर पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं. केकेआर भी इस स्पिनर को खरीदना चाहता था, लेकिन कड़ी बोली के बाद मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की और इस प्रतिभाशाली स्पिनर को अपने साथ जोड़ लिया.
IPL 2025 Auction: तेज गेंदबाज से स्पिनर बन गए गजनफर
अल्लाह गजनफर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के तौर पर की थी, लेकिन अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान दौलत अहमदजई ने उन्हें एक स्पिनर बना दिया. उन्होंने 2024 अंडर-19 विश्व कप के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, जहां उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन से उन्हें सीनियर टीम में जगह मिल गई. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. इसके बाद से उन्होंने लगातार प्रभावित करना जारी रखा.
𝗔𝗳𝗴𝗵𝗮𝗻 𝗝𝗮𝗹𝗲𝗯𝗶 at Mumbai Indians! 💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPLAuction pic.twitter.com/3PRIanE10x
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 25, 2024
IPL 2025 Auction: सबसे महंगे बिके पंत, जानिए दूसरे नंबर पर कौन
IPL 2025 Auction: पंत को नहीं पछाड़ पाया कोई खिलाड़ी, सोल्ड और अनसोल्ड क्रिकेटरों की पूरी लिस्ट
IPL 2025 Auction: इमर्जिंग एशिया कप खिताब जीत में महत्वपूर्ण भूमिका
श्रीलंका ए के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में गजनफर ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. अफगानिस्तान ने श्रीलंका ए को हराकर खिताब पर कब्जा किया. गजनफर पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम का हिस्सा थे, जिसने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. उन्हें मुजीब उर रहमान की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने अभियान में फ्रैंचाइजी के लिए कोई मैच नहीं खेला.
IPL 2025 Auction: टी20 में गजनफर का शानदार रिकॉर्ड
गजनफर ने अब तक 8 वनडे इंटरनेशनल में 19.83 की औसत और 4.36 के इकॉनमी से कुल 12 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 12 लिस्ट ए क्रिकेट खेला है, जिसमें 4.43 की इकॉनमी और 24.81 की औसत से 16 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशल की बात करें तो गजनफर ने 16 मैच में 29 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 में उनकी इकॉनमी 5.71 और औसत 11.62 का रहा है. गजनफर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 31 रन है.