15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत से लेकर जोस बटलर तक, ये मार्की खिलाड़ी होंगे गेम चेंजर

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में कई ऐसे नाम हैं, जिनपर सभी की निगाहें होंगी. भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों में कई ऐसे मार्की प्लेयर हैं जो अगले सीजन में तबाही मचा सकते हैं. हम उन्हीं के बारे में बार कर रहे हैं.

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटने की संभावना है, क्योंकि इसमें कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हो रहे हैं. सभी दस फ्रेंचाइजी अपनी मजबूत टीम तैयार करने के लिए नीलामी में बड़ी बोली लगाने को तैयार हैं. भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल जैसे सितारों सहित 12 मार्की खिलाड़ियों की मौजूदगी ने इस नीलामी को और भी दिलचस्प बना दिया है. 1,574 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए नाम दिया था, जिनमें 574 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन खिलाड़ियों की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी. इस सूची में 208 विदेशी खिलाड़ी, 12 अनकैप्ड विदेशी प्रतिभाएं और 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

IPL 2025 Mega Auction: इन मार्की खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

जोस बटलर (इंग्लैंड) : बटलर इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन सफेद गेंद बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 427 टी20 में 11,929 रन, आठ शतक और 83 अर्द्धशतक बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए टी20 विश्व कप जीतने वाले कप्तान, बटलर ने 2018 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ अपने कार्यकाल के दौरान आईपीएल में अपना नाम बनाया है. बटलर ने राजस्थान के लिए 41.84 की औसत और 147.79 की स्ट्राइक रेट से 3,055 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रहा. वह टीम के अब तक के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 2022 में बटलर का करियर चरम था, क्योंकि वह 17 मैचों में 57.53 की औसत और 149 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे. पिछले सीजन में बटलर ने 11 मैचों में 39.88 की औसत से दो शतकों की मदद से 359 रन बनाए थे.

IPL Auction: आईपीएल नीलामी में बिहार के 13 साल के वैभव, 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी जो मचाएंगे गदर

IPL Mega Auction: ईशान किशन सहित झारखंड के 8 क्रिकेटरों पर नीलामी में लगेगी बोली

IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए सभी प्रारूप में मैच खेले हैं और उन्होंने अपना लोहा ज्यादातर वनडे क्रिकेट में मनवाया है, जहां उनका औसत 47 है और उन्होंने 57 वनडे में पांच शतक और 18 अर्द्धशतक बनाए हैं. भारत के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, अय्यर ने 30.66 की औसत और 136 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1,104 रन बनाए हैं. इसमें 8 अर्धशतक और 74* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में शामिल होने के बाद, अय्यर ने इस साल फ्रैंचाइजी को अपना तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया, जो 10 वर्षों में उसका पहला खिताब था. अपने आईपीएल करियर में अय्यर ने 31.67 की औसत से 2,375 रन बनाए हैं, जिसमें 123.96 की स्ट्राइक रेट और 16 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 है. केकेआर के लिए अपने पिछले सीजन में, उन्होंने 15 मैचों में 39.00 की औसत और 146 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं.

IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत

भारत के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और मैदान पर भी अपनी जान फूंकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में बड़े मुकाबलों के लिए खुद को साबित करने वाले पंत का टी20 खेल भी उतना ही दमदार है. वैसे तो उन्होंने 76 टी20I में 23.25 की औसत और लगभग 128 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 अर्द्धशतक की मदद से 1,209 रन बनाए हैं, लेकिन उनके कुल टी20 आंकड़े कहीं बेहतर हैं. उन्होंने 202 मैचों में 31.78 की औसत, 145 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट, दो शतक और 25 अर्द्धशतक के साथ 5,022 रन बनाए हैं. पंत ने 2016 से अपने पूरे आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 110 मैचों में 35.31 की औसत से 3,284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं. वह डीसी के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

IPL 2025 Mega Auction: कागिसो रबाडा

दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 65 टी20I में 71 विकेट लिए हैं. वह इस साल टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने नौ मैचों में 13 विकेट लिए थे. रबाडा ने दुनिया भर में टी20 लीग और प्रतियोगिताएं खेली हैं और 211 मैचों में 264 विकेट लिए हैं. आईपीएल में रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 80 मैचों में 117 विकेट लिए हैं. 2022-2024 तक पंजाब के साथ उन्होंने 30 मैचों में 41 विकेट लिए. जबकि 2017-2021 तक दिल्ली के साथ उन्होंने 50 मैचों में 76 विकेट लिए. पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन में 11 मैचों में उन्होंने 33.81 की औसत से 11 विकेट लिए थे.

IPL 2025 Mega Auction: अर्शदीप सिंह

अपनी स्विंग और विकेट लेने की क्षमताओं के लिए एक शानदार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 59 टी20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और पहले ही 18.47 की औसत से 92 विकेट लिए हैं. इस आंकड़ें से वह टी20आई में भारत के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं और 2022 में ही डेब्यू करने के बावजूद उनके दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. युवा खिलाड़ी इस साल भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का अहम हिस्सा थे और टूर्नामेंट में आठ मैचों में 12.47 की औसत से 17 विकेट लेकर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 2019 में उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया और तब से उन्होंने ने 65 मैचों में पंजाब किंग्स के लिए 27.00 की औसत से 76 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 रहा है. इस साल का सीजन उनका अब तक का सबसे दमदार प्रदर्शन रहा, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 26.58 की औसत से 19 विकेट लिए.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें