IPl 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा नीलाम सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी घोषणा कर दी है. इससे पहले नीलामी के लिए रियाद का नाम सामने आया था, लेकिन जेद्दा को अंतिम स्वीकृति मिल गई है. इस मेगा नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 04 नवंबर थी. नीलामी के लिए 1,165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस सूची में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 30 खिलाड़ी शामिल हैं.
IPl 2025: एमएस धोनी फिर मचाएंगे धमाल
आईपीएल की नीलामी लगातार दूसरे साल विदेश में हो रही है. आईपीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति में पुष्टि की गई है. इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. एमएस धोनी को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है. इसका मतलब यह हुआ कि धोनी एक बार फिर मैदान पर अपने आक्रामक खेल से फैंस का भरपूर मनोरंजन करेंगे. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे भारतीय कप्तान इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे, क्योंकि उनकी टीमों ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
✍️ 1574 Player Registrations
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2024
🧢 320 capped players, 1,224 uncapped players, & 30 players from Associate Nations
🎰 204 slots up for grabs
🗓️ 24th & 25th November 2024
📍 Jeddah, Saudi Arabia
Read all the details for the upcoming #TATAIPL Mega Auction 🔽🤩
IPL 2025: सीएसके ने एमएस धोनी को क्यों किया रिटेन, रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: कौन सी टीम कितना पैसा लेकर उतरेगी मेगा नीलामी में, देखें पूरी लिस्ट
IPl 2025: ये खिलाड़ी हैं नीलामी में शामिल
इस नीलामी में 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 152 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. ये सभी अनकैप्ड खिलाड़ी पिछले सीजन में खेल चुके हैं. इसके साथ ही 272कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी और 3 अनकैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा हैं. कुल मिलाकर अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी 965 और अनकैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी 104 हैं. प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 204 स्थान उपलब्ध होंगे.
IPl 2025: सबसे ज्यादा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से
दक्षिण अफ्रीका – 91
ऑस्ट्रेलिया – 76
इंग्लैंड – 52
न्यूजीलैंड – 39
वेस्टइंडीज 33
अफगानिस्तान – 29
श्रीलंका – 29
बांग्लादेश – 13
नीदरलैंड – 12
अमेरिका – 10
आयरलैंड – 9
जिम्बाब्वे – 8
कनाडा – 4
स्कॉटलैंड – 2
यूएई – 1
इटली – 1
IPl 2025: सबसे बड़ा पर्स पंजाब के पास
आईपीएल 2025 की नीलामी बहुत बड़ी होने वाली है. ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे हाई प्रोफाइल भारतीय सितारे नीलामी में नजर आएंगे. 10 फ्रैंचाइजी के पास कुल मिलाकर 204 स्लॉट के लिए उनके पर्स में लगभग 641.5 करोड़ रुपये हैं. इन 204 स्लॉट में से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. अब तक, 10 फ्रैंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनका कुल खर्च 558.5 करोड़ रुपये है. प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. रिटेंशन प्रक्रिया के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स 110.5 करोड़ रुपये का है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के पास छह खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद सबसे छोटी राशि 41 करोड़ रुपये है.
IPl 2025: रिटेन किये गये खिलाड़ियों की पूरी सूची
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी.
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल.
गुजरात टाइटंस : राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान.
कोलकाता नाइट राइडर्स : रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह.
लखनऊ सुपर जायंट्स : निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी.
मुंबई इंडियंस : जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा.
पंजाब किंग्स : शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह.
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड.