Loading election data...

IPL 2025: नीलामी से पहले 33 करोड़ में बिक गए ऋषभ पंत, राहुल की भी हो गई चांदी, देखें वीडियो

IPL 2025: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी शुरू हो जाएगी. सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें मार्की प्लेयर ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े सितारों पर होंगी. पंत को मॉक नीलामी में 33 करोड़ रुपये की राशि मिली है.

By AmleshNandan Sinha | November 23, 2024 8:11 PM
an image

IPL 2025: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी में बहुत ज्यादा कीमत पर खरीदे जाने की उम्मीद है. नीलामी प्रसारकों स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा द्वारा आयोजित मॉक नीलामी से पता चला है कि कई क्रिकेट विशेषज्ञ भी यही मानते हैं. मॉक नीलामी में मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में शामिल पंत को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 33 करोड़ रुपये में खरीदा, इयोन मोर्गन ने उनपर बड़ी बोली लगाई. दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी 29.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिली. राहुल को मॉक नीलामी में उनके पूर्व मुख्य कोच माइक हेसन ने खरीदा.

IPL 2025: रैना भी पंत का कर रहे हैं समर्थन

ऋषभ पंत ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से नाता तोड़ लिया और सोशल मीडिया पर यह भी स्पष्ट किया कि उनके इस फैसले के पीछे पैसे की कोई भूमिका नहीं है. हालांकि, नीलामी में सबसे बड़ा नाम होने के नाते, पंत को अभी भी बड़ी फीस मिलने की उम्मीद है. सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का भी मानना है कि पंत को 25 से 30 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है. केकेआर उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा.

IPL 2025: नीलामी में ऋषभ पंत को मिलेगी 25 करोड़ से ज्यादा रकम, पूर्व CSK स्टार का दावा

IPL Auction: ऋषभ को दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों रिलीज कर दिया? गावस्कर के अंदाजे पर पंत का जवाब

IPL 2025: पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स

मेगा नीलामी में उतरने वाली टीमों मे पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये का पर्स है. टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग पंत को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा सकते हैं. पंत पहले दिल्ली कैपिटल्स में पंत के साथ काम कर चुके हैं. मॉर्गन ने स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा द्वारा आयोजित मॉक नीलामी में कहा, “मुझे उम्मीद थी कि उनकी कीमत 26 से 29 करोड़ रुपये के बीच होगी, लेकिन अंत में उनकी कीमत रिकॉर्ड तोड़ 33 करोड़ रुपये रही, जो कि वाजिब भी थी. ऋषभ न केवल शीर्ष क्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, बल्कि आधुनिक क्रिकेट के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक हैं. वह युवा एमएस धोनी की बराबरी कर सकता है. मेरे विचार से, पंत जैसे खिलाड़ी अमूल्य हैं.”

IPL 2025: आरसीबी लगा सकती है राहुल पर बड़ी बोली

पर्थ में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल की भी लोकप्रियता बढ़ सकती है. मॉक नीलामी में हेसन ने राहुल को खरीदने के बाद कहा, “विराट कोहली के बाद निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए आरसीबी आदर्श रूप से ऋषभ पंत को प्राथमिकता देगी. मैंने व्यक्तिगत रूप से पंत के लिए 32.5 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई थी, लेकिन केएल राहुल के लिए इतनी बोली नहीं लगाई होगी. राहुल दिनेश कार्तिक के बाहर जाने से खाली हुए विकेटकीपिंग स्लॉट को भी भर सकते हैं. आरसीबी उनके लिए आक्रामक रूप से बोली लगाएगी, अंतिम कीमत नीलामी की गतिशीलता और अप्रत्याशितता पर निर्भर करेगी.”

Ipl 2025: नीलामी से पहले 33 करोड़ में बिक गए ऋषभ पंत, राहुल की भी हो गई चांदी, देखें वीडियो 2

IPL 2025: मॉक नीलामी में अन्य बड़ी खरीदारी

मिशेल स्टार्क : 18 करोड़ रुपये – मुंबई इंडियंस (MI)
अर्शदीप सिंह: 16.5 करोड़ रुपये – पंजाब किंग्स (PBKS)
युजवेंद्र चहल : 15 करोड़ रुपये – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
ईशान किशन : 15.5 करोड़ रुपये – दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)

Exit mobile version