IPL Auction 2024 : जानें कौन हैं रोवमैन पाॅवेल, जिसके लिए राजस्थान राॅयल्स ने लगाई 7.4 करोड़ की बोली

रोवमैन पॉवेल 30 साल के खिलाड़ी हैं. पाॅवेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और वर्तमान में टी20 फार्मेट के कप्तान हैं. पाॅवेल को 2018 में पहली बार एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला था.

By Rajneesh Anand | December 19, 2023 2:16 PM
an image

IPL Auction 2024 : आईपीएल ऑक्शन 2024 के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोवमैन पाॅवेल अबतक लगी बोली में सबसे महंगे बिके हैं. राजस्थान राॅयल्स ने रोवमैन पाॅवेल को 7.4 करोड़ में खरीदा है. कैरेबियाई बैटर रोवमैन पॉवेल को अपना बनाने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में खूब तनातनी हुई लेकिन अंतत: जीत राजस्थान रॉयल्स को मिली.

टी20 फार्मेट के हैं कप्तान

रोवमैन पॉवेल 30 साल के खिलाड़ी हैं. पाॅवेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और वर्तमान में टी20 फार्मेट के कप्तान हैं. पाॅवेल को 2018 में पहली बार एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला था. रोवमैन पाॅवेल ने अपने करियर में 45 ओडीआई और 55 टी-20 मैच खेले हैं. इन्होंने ओडीआई में 897 और टी-20 में 890 रन बनाए हैं.

2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख में खरीदा था

रोवमैन पाॅवेल को 2017 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख में खरीदा था. उसके बाद 2022 में दिल्ली कैपिटल के साथ आ गए और 2024 में वे राजस्थान राॅयल्स का हिस्सा बन गए हैं. रोवमैन पाॅवेल के निजी जिंदगी की बात करें तो उनका बचपन गरीबी में बीता है, क्योंकि उनके माता-पिता साथ नहीं रहते थे. उनके बीच अलगाव था. उन्होंने ओल्ड हार्बर हाई स्कूल में पढ़ाई की. गरीबी की वजह से वे कुछ समय तक बकरी चराने का काम भी करते थे.

Also Read: संसद का शीतकालीन सत्र: सदन में हंगामे के बीच आज 40 से अधिक विपक्षी सांसदों को किया गया सस्पेंड, देखें नाम
दुबई में हो रही है नीलामी

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिनी नीलामी मंगलवार को दुबई में हो रही है. सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए तैयार हैं. 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपने नाम दिए थे, जिनमें से 333 को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Also Read: टीएमएसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उड़ाया जगदीप धनखड़ का मजाक, सभापति ने जताई नाराजगी

Exit mobile version