24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL Auction: दिल्ली को है पंत को खोने का दुख, को-ऑनर पार्थ जिंदल ने किया भावुक पोस्ट

IPL Auction: दिल्ली कैपिटल्स को मेगा नीलामी में अपने कप्तान ऋषभ पंत को गंवाने का दुख है. को-ऑनर पार्थ जिंदल ने पंत को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पंत फिर से टीम का हिस्सा होंगे.

IPL Auction: दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मंगलवार को ऋषभ पंत के टीम से अलग होने पर दुख जताने के साथ उम्मीद व्यक्त की है कि भविष्य में वे फिर कभी साथ आयेंगे. दिल्ली ने आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले कप्तान पंत को रिलीज कर दिया था. पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा. दिल्ली ने राइट टू मैच का प्रयोग करके पंत को वापिस लेने की कोशिश भी की लेकिन वे लखनऊ की आखिरी बोली का मुकाबला नहीं कर सके.

IPL Auction: पार्थ जिंदल हुए भावुक

पार्थ जिंदल ने एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा, ‘ऋषभ पंत तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे. मैं तहेदिल से तुम्हें प्यार करता हूं. मैंने हमेशा कोशिश की कि यह सुनिश्चित करूं कि तुम खुश हो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह रहा.’ जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स और जीएमआर दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक हैं. जिंदल ने कहा, ‘तुम्हें जाता देखना दुखद है और मैं इसे लेकर काफी भावुक हूं. तुम हमेशा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहोगे और उम्मीद है कि एक दिन हम फिर साथ होंगे.’

IPL Auction: राजस्थान ने खोला शाही खजाना, 13 साल के वैभव सहित रायल्स के बेड़े में कितने हुए सवार, देखें पूरी स्क्वाड

IPL Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला अपना बटुआ, ईशान, शमी समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल

IPL Auction: केएल राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा

उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया ऋषभ. याद रखना कि हम हमेशा तुमसे प्यार करते रहेंगे. दुनिया जीत लो. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शुभकामनाएं.’ पंत ने जवाब में लिखा, ‘धन्यवाद भैया. यह मेरे लिये बहुत मायने रखता है. मेरी भी भावनाएं ऐसी ही हैं.’ दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को नीलामी से पहले बरकरार रखा. टीम ने जेक फ्रेजर मैकगुर्क को नौ करोड़ में फिर खरीदा जबकि केएल राहुल पर 14 करोड़ रुपये खर्च किये.

Rishabh Pant 3 1
Rishabh Pant

IPL Auction: पंत ने भी दिल्ली को दिया धन्यवाद

पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को टैग करके एक्स पर लिखा, ‘विदा लेना कभी आसान नहीं होता. दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत रहा. मैं इस तरह से निखरा हूं कि सोच भी नहीं सकता था. मैं एक किशोर के रूप में टीम से जुड़ा था और पिछले नौ साल में हमारा साथ में विकास हुआ है. विदा लेते समय मैं आपका प्यार और समर्थन साथ लेकर जा रहा हूं. मैदान पर आपका हमेशा मनोरंजन करने की कोशिश करूंगा. मेरा परिवार बनने और मेरे सफर को खास बनाने के लिये धन्यवाद.’
(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के न्यूज फीड से ली गई है)

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें