16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction 2024: इन विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, ये हैं पांच सबसे महंगे खिलाड़ी

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं. उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. स्टार्क ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था.

Undefined
Ipl auction 2024: इन विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, ये हैं पांच सबसे महंगे खिलाड़ी 7

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL Auction 2024) में इस बार विदेशी खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसों की बरसात हो रही है. फ्रेंचाइजी दिल खोकर पैसे लुटा रहे हैं. तो आइये सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में जानें, जिनपर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसे लगाए.

Undefined
Ipl auction 2024: इन विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, ये हैं पांच सबसे महंगे खिलाड़ी 8

मिचेल स्टार्क (24,75,00,000)- मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं. उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. स्टार्क ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 10वें नंबर पर रहे.

TeamPLAYERTYPEPRICE
TeamPLAYERTYPEPRICE
Kolkata Knight RidersMitchell StarcBowler“₹247500000″
Sunrisers HyderabadPat CumminsAll-Rounder“₹205000000″
Chennai Super KingsDaryl MitchellAll-Rounder“₹140000000″
Punjab KingsHarshal PatelAll-Rounder“₹117500000″
Royal Challengers BangaloreAlzarri JosephBowler“₹115000000″
Rajasthan RoyalsRovman PowellBatter“₹74000000″
Sunrisers HyderabadTravis HeadBatter“₹68000000″
Lucknow Super GiantsShivam MaviBowler“₹64000000″
Gujarat TitansUmesh YadavBowler“₹58000000″
Mumbai IndiansGerald CoetzeeAll-Rounder“₹50000000″
Undefined
Ipl auction 2024: इन विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, ये हैं पांच सबसे महंगे खिलाड़ी 9

पैट कमिंस (20,50,00,000) – ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कमिंस 30 साल के हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 56 टेस्ट, 88 वनडे और 50 अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 242, वनडे में 141 और टी20 में 55 विकेट चटकाए.

Undefined
Ipl auction 2024: इन विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, ये हैं पांच सबसे महंगे खिलाड़ी 10

डेरिल मिशेल (14,00,00,000) – न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल पर भी फ्रेंचाइजी ने बड़ी बोली लगाई. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे अधिक 14 करोड़ रुपये में खरीदा. वर्ल्ड कप में डेरिल मिशेल ने शानदार प्रदर्शन किया था. मिशेल वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पांच पर रहे. उन्होंने 10 मैचों में 552 रन बनाए. जिसमें उनके दो शतक भी शामिल थे.

Undefined
Ipl auction 2024: इन विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, ये हैं पांच सबसे महंगे खिलाड़ी 11

हर्षल पटेल (11,75,00,000) – नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा छोड़े गए हर्षल पटेल पर नीलामी के दौरान टीमों ने दिलचस्पी दिखाई और भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. हर्षल पटेल अबतक वनडे और टेस्ट टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टी20 टीम में उन्होंने भारत के लिए 25 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में हर्षल पटेल का प्रदर्शन शानदार रहा है. अबतक 92 मैचों में उन्होंने 111 विकेट चटकाए हैं.

Undefined
Ipl auction 2024: इन विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, ये हैं पांच सबसे महंगे खिलाड़ी 12

अल्जारी जोसेफ (11,50,00,000) – वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर भी नीलामी में टीमों ने अच्छी बोली लगाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जोसेफ को 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा. अल्जारी जोसेफ ने अबतक 19 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए. जोसेफ ने 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल करियर की शुरुआत की. आखिरी बार जोसेफ गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल खेले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें