24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL Auction: “मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया”, KKR में शामिल होने पर मोईन अली का रिएक्शन

IPL Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2025 की मेगा नीलामी मे इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है. मोईन ने खुद पर भरोसा दिखाने के लिए फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया है.

IPL Auction: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शामिल होने के बाद टीम प्रबंधन को उन पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया. कोलकाता ने सोमवार को संपन्न हुए आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी के दौरान मोईन अली को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. केकेआर के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में मोईन अली ने कहा कि वह नाइट राइडर्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं. इंग्लिश खिलाड़ी ने यह भी उम्मीद जताई कि मौका मिलने पर वह अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.

IPL Auction: बेहतर प्रदर्शन का किया वादा

वीडियो में मोईन अली ने कहा, “हाय दोस्तों, केकेआर में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. परिवार, टीम, वातावरण, यह खेलने के लिए एक अद्भुत जगह है और मुझे यह पता है. मैं ब्रावो और सभी कर्मचारियों को मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं और उम्मीद है कि जब मुझे मौका मिलेगा तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा.”

IPL Auction: दिल्ली को है पंत को खोने का दुख, को-ऑनर पार्थ जिंदल ने किया भावुक पोस्ट

IPL Auction: IPL में मोईन के नाम 1162 रन और 35 विकेट

मोईन ने इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र में 8 मैच और 48 पारियां खेली थीं, जिसमें उन्होंने 8.88 की इकॉनमी रेट और 35.50 की औसत से सिर्फ दो विकेट लिए थे. आईपीएल 2024 में बल्ले से उन्होंने 130.61 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए. इंग्लिश स्पिनर ने अब तक 67 आईपीएल मैच खेले और 7.07 की इकॉनमी रेट से 35 विकेट लिए. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने आईपीएल में 141.53 की स्ट्राइक रेट से 1162 रन बनाए हैं.

IPL Auction: नीलामी के बाद केकेआर टीम

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये), क्विंटन डी कॉक (3.60 करोड़ रुपये), रहमानुल्लाह गुरबाज (2 करोड़ रुपये), एनरिक नॉर्टजे (6.50 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (3 करोड़ रुपये), वैभव अरोड़ा (1.80 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (30 लाख रुपये), रोवमैन पॉवेल (1.50 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (75 लाख रुपये), स्पेंसर जॉनसन (2.80 करोड़ रुपये), लवनिथ सिसौदिया (30 लाख रुपये), अजिंक्य रहाणे (1.50 करोड़ रुपये), अनुकूल रॉय (40 लाख रुपये), मोईन अली (2 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (75 लाख रुपये)

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें