CSK vs LSG: MS Dhoni के सिक्स ने गौतम गंभीर के उड़ाए होश, सोशल मीडिया पर रिएक्शन वायरल, देखें वीडियो
MS Dhoni Back to Back Sixes Against LSG: सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया. वहीं उनके छक्के देख लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर गौतम मंभीर के होश उड़ गए.
Gautam Gambhir Viral Reaction on MS Dhoni Sixes: रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की शतकीय साझेदारी के बाद मोईन अली की जबरदस्त गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हराकर अपने गढ़ चेपॉक पर चार साल बाद शानदार वापसी की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाये. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में फैंस के चहते और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया. वहीं उनके छक्के देख लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर गौतम मंभीर के होश उड़ गए. गंभीर द्वारा धोनी के सिक्स पर दिया गया रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
धोनी के छक्कों ने गंभीर के उड़ाए होश
लखनउ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. मैदान पर उतरते वक्त पूरा स्टेडियम धोनी…धोनी… के नारों से सराबोर हो गया. वहीं फैंस के इस कदर का प्यार देखने के बाद धोनी ने भी सभी को बड़ा तोहफा दिया. मैदान पर उतरते के साथ ही धोनी ने मार्क वुड की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े. वहीं धोनी के छक्के देख लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के होश उड़ गए. गंभीर के रिएक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
A treat for the Chennai crowd! 😍@msdhoni is BACK in Chennai & how 💥#TATAIPL | #CSKvLSG
WATCH his incredible two sixes 🔽 pic.twitter.com/YFkOGqsFVT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
जीत के बाद तेज गेंदबाजों पर जमकर बरसे महेंद्र सिंह धोनी
लखनऊ के खिलाफ शानदार जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजों से काफी नाराज नजर आएं. धोनी ने मैच के बाद कहा कि ‘तेज गेंदबाजी में सुधार की जरुरत है. परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है. महत्वपूर्ण यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं इस पर नजर रखी जाए. वहीं उन्हें अपने नो बॉल और वाइड बॉल पर नियंत्रण करना होगा या उन्हें नए कप्तान के अंडर खेलना होगा. यह मेरी बॉलर्स को दूसरी वॉर्निंग है. इसके बाद मैं कप्तानी छोड़ दूंगा’.
Also Read: DC vs GT Dream 11: दिल्ली और गुजरात के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम