11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ टी20 लीग खेलो! आईपीएल की टॉप टीमों ने इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों को मोटी रकम का दिया लालच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार पूरी दुनिया में इस समय सिर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं इसी बीच ‘द टाइम्स’ की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार पूरी दुनिया में इस समय सिर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं इसी बीच ‘द टाइम्स’ की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. दरअसल, इस रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की टॉप फ्रेंजाइजी टीमें इंग्लैंड के 6 स्टार प्लेयर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर सालभर टी20 लीग खेलने के लिए मनाने में जुटी हुई है. इसके लिए फ्रेंचाइजी द्वारा प्लेयर्स को 50 लाख पाउंड की मोटी रकम के अनुबंध की पेशकश की है.

इंग्लैंड के क्रिकेटरों को मोटी रकम का दिया जा रहा लालच

आईपीएल की टॉप फ्रेंचाइजियां दुनिया के कई टी20 लीग में भी हिस्सेदार हैं. इसमें कैरेबियाई लीग (CPL), दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (SA T20), ग्लोबल टी20 लीग, और मेजर क्रिकेट लीग (USA T20 League) शामिल हैं. आईपीएल के बीच टाइम्स लंदन की इस रिपोर्ट ने सभी कों चौंका कर रख दिया है. हालांकि रिपोर्ट में इंग्लैंड के किन 6 प्लेयर्स से संपर्क साधा गया है उनके नामों का का खुलासा नहीं किया गया है.

क्या इंग्लिश क्रिकेटर्स हो जाएंगे राजी

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों से आईपीएल टीम मालिकों ने संपर्क किया और पूछा कि क्या वे ईसीबी या इंग्लिश काउंटी की जगह भारतीय टीम को अपना प्रमुख नियोक्ता मानने के लिये सैद्धांतिक रूप से राजी है. शुरुआती दौर की बातचीत भी हो चुकी है’.

Also Read: RR vs CSK Playing 11: चेन्नई का विजयरथ रोकने उतरेगी राजस्थान, यहां जानिए प्लेइंग 11

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ‘इस बात के सामने आने के बाद दुनिया भर के खिलाड़ियों के संघों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि 12 महीने फ्रेंचाइजी क्रिकेट के अनुबंध के क्या नतीजे होंगे. क्या क्रिकेट भी फुटबॉल मॉडल अपनाएगा जहां प्रमुख खिलाड़ियों का टीम के साथ करार होता है और समय-समय या बड़े टूर्नामेंट दौरान प्लेयर्स को इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए छोड़ा जाता है इसके उलटा भी होता है. अखबार ने एक आस्ट्रेलियाई टी20 विशेषज्ञ के साथ भी इस तरह की बातचीत होने का दावा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें