लाइव अपडेट
गुजरात ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को उसके होम ग्राउंड में एक लो स्कोरिंग मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने आखिरी ओवर में लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली. आखिरी ओवर में लखनऊ के चार बल्लेबाज आउट हुए. 136 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ 20 ओवर में सात विकेट पर 128 रन ही बना सका. केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी तो जरूर खेली लेकिन मैच के विलेन वही बनें. उन्होंने इतने ज्यादा डॉट बॉल खेले कि पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाने वाली टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत पड़ी. मोहित शर्मा के इस आखिरी ओवर में सेट बल्लेबाज राहुल आउट हो गये और सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. उसके बाद मार्कस स्टोयनिय आये और वह भी खाता खोले बिना आउट हो गये. इसी ओवर में आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा भी रन आउट हुए. इस ओवर में लखनऊ ने केवल 4 रन बनाये और अपने 4 विकेट खोए.
दीपक हुड्डा रन आउट, लखनऊ के हाथ से निकला मैच
लखनऊ की आखिरी उम्मीद दीपक हुड्डा भी आउट हो गये हैं. अब लखनऊ को जीत के लिए एक गेंद पर 8 रन की जरूरत है. जो लगभग असंभव है.
आयुष बदोनी आउट, गुजरात ने किया कमाल
आयुष बदोनी रन आउट हो गये हैं. लखनऊ को आखिरी ओवर में तीसरा झटका लगा है. लखनऊ को जीत के लिए अब भी दो गेंद पर 9 रन की जरूरत है.
स्टोयनिस बिना खाता खोले आउट
मार्कस स्टोयनिस बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. टीम को चार गेंद पर जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी, लेकिन स्टोयनिय आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गये हैं. मोहित शर्मा के पास हैट्रिक का मौका है.
केएल राहुल आउट, लखनऊ संकट में
केएल राहुल 68 रन बनाकर आउट हो गये हैं. राहुल ऐसे समय में आउट हुए हैं, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. लखनऊ को चौथा झटका आखिरी ओवर में लगा है. क्रीज पर मार्कस स्टोयनिस बल्लेबाजी करने आये हैं.
मैच रोमांचक मोड़ पर, 6 गेंद पर जीत के लिए लखनऊ को 12 रन चाहिए
लखनऊ और गुजरात का मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही लखनऊ की टीम अब संघर्ष करते दिख रही है. लखनऊ को जीत के लिए 6 गेंद पर 12 रनों की जरूरत है.
लखनऊ को लगा तीसरा झटका, पूरन 1 रन बनाकर आउट
निकोलस पूरन 1 रन बनाकर आउट हो गए है. हार्दिक पंड्या ने कैच पकड़कर उन्हें चलता किया. लखनऊ को अब जीत के लिए 17 बॉल में 22 रनों की जरूर है.
लखनऊ को जीत के लिए 4 ओवर में चाहिए 27 रन
लखनऊ को यह मुकाबला जीतने के लिए 4 ओवर में 27 रनों की जरूरत है. जबकि लखनऊ के पास अब भी आठ विकेट शेष हैं. खुद कप्तान केएल राहुल अर्धशतक जड़कर क्रीज पर जमे हुए हैं.
क्रुणाल पांड्या आउट, लखनऊ को दूसरा झटका
क्रुणाल पांड्या 23 रन बनाकर आउट हो गये हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरा झटका लगा है. क्रुणाल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर निकोलस पूरन आये हैं.
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 38 गेंद पर 8 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किये.
काईल मेयर्स आउट, लखनऊ को पहला झटका
काईल मेयर्स 24 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. राशिद खान ने मेयर्स को बोल्ड कर दिया. मेयर्स की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर क्रुणाल पांड्या आये हैं.
पावर प्ले में लखनऊ ने बनाये 53 रन
लखनऊ ने 6 ओवर में पावर प्ले में 53 रन बना लिये हैं. कप्तान केएल राहुल और काईल मेयर्स क्रीज पर जमे हुए हैं. पावर प्ले में लखनऊ का एक भी विकेट नहीं गिरा है. जीत के लिए लखनऊ को अब 14 ओवर में 83 रन की जरूरत है.
मोहम्मद शमी ने फेंका मेडन ओवर
गुजरात टाइटंस की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. उनके इस ओवर में एक भी रन नहीं दिये. उनका यह ओवर मेडन गया और सभी छह गेंदे केएल राहुल ने खेली.
लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, केएल राहुल और काईल मेयर्स क्रीज पर
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान केएल राहुल और काईल मेयर्स क्रीज पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं. लखनऊ को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 136 रन बनाने होंगे.
गुजरात ने लखनऊ को दिया 136 रनों का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 135 रनों पर रोक दिया है. मार्कस स्टोयनिस ने आखिरी गेंद पर डेविड मिलर को आउट कर दिया. 20 ओवर में गुजरात छह विकेट के नुकसान पर केवल 135 रन ही बना सकी. केवल हार्दिक पांड्या के बल्ले से 66 रन निकले. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 47 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके. लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोयनिस ने दो-दो विकेट चटकाये. नवीन उल हक और अमित मिश्रा को एक-एक सफलता मिली. जीत के लिए लखनऊ को 20 ओवर में 136 रन बनाने होंगे.
हार्दिक पांड्या आउट
मार्कस स्टोयनिस ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट कर दिया है. पांड्या ने पहली गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. इसी प्रकार दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पांड्या केएल राहुल के हाथों कैच हो गये.
हार्दिक पांड्या का अर्धशतक
कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. रवि बिश्नोई 18वां ओवर लेकर आये थे. हार्दिक ने उनके ओवर में एक चौका और दो छक्के लगाये. इसी ओवर में पांड्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया. बिश्नोई के इस ओवर में 19 रन बने. गुजरात का स्कोर 121 पर पहुंचा है.
गुजरात को लगा चौथा झटका, विजय शंकर आउट
विजय शंकर आउट हो गये हैं. नवीन उल हक ने शंकर को बोल्ड कर दिया. विजय शंकर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. गुजरात का स्कोर अब तक 100 के पार नहीं पहुंचा है. नये बल्लेबाज के तौर पर डेविड मिलर क्रीज पर आये हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
15 ओवर में 100 के पार भी नहीं पहुंचा गुजरात का स्कोर
गुजरात का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति के बाद 100 के पार नहीं पहुंच सका है. गुजरात ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाये हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद हैं.
गुजरात को लगा तीसरा झटका, अभिषेक मनोहर आउट
गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज अभिषेक मनोहर 3 रन बनाकर आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए.
गुजरात को लगा दूसरा झटका, साहा आउट
गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अपने 150वें आईपीएल मुकाबले में 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह क्रुणाल पांड्या के दूसरे शिकार बने हैं.
10 ओवर में गुजरात ने बनाए 71 रन
10 ओवर गुजरात ने 71 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी ऋद्धिमान साहा 47 और हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9 ओवर में गुजरात ने बनाए 65 रन
गुजरात टाइटंस ने 9 ओवर में 65 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अब हार्दिक और साहा दोनों तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. हार्दिक ने मैच के 9वें ओवर में रवि बिश्नोई के ओवर में शानदार चौका और छक्का जड़ा.
साहा तेजी से बना रहे हैं रन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा लखनऊ के खिलाफ दमदार बैटिंग कर रहे हैं. वह 30 गेंद में 41 रन बना चुके हैं. अभी साहा का साथ टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या दे रहे हैं.
पावरप्ले में गुजरात ने बनाएं 40 रन
गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में 40 रन बनाए हैं. टीम को पावरप्ले में बड़ा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. अभी गुजरात की पारी हार्दिक पांड्या और साहा संभाले हुए हैं. दोनों अब तेजी से रन भी बना रहे हैं.
5 ओवर में गुजरात ने बनाए 29 रन
गुजरात टाइटंस ने पांच ओवर में 29 रन बना लिए हैं. पहले विकेट के गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा ने पारी को संभाल लिया है.
गुजरात ने 4 ओवर में बनाए 20 रन
गुजरात टाइटंस ने 4 ओवर में 20 रन बनाए हैं. टीम को एक बड़ा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. हालांकि अभी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या 4 और ऋद्धिमान साहा 16 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.
भाई-भाई की जंग शुरू
गुजरात और लखनऊ के बीच मुकाबले में भाई-भाई की जंग शुरू हो गई है. दरअसल, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी करने आ गए हैं. वहीं उनके सामने उनके बड़े भाई क्रुणाल गेंदबाजी कर रहे हैं.
गुजरात को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल आउट
गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के इन फॉर्म युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. वह क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हुए.
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू, शुभमन और साहा क्रीज पर
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर उतर गए हैं.
साहा के लिए है 150वां मुकाबला
ऋद्धिमान साहा आज लखनऊ के खिलाफ आईपीएल का 150वां मुकाबला खेलने वाले हैं. उनके लिए यह मैच काफी खास है. ऐसे में वह इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
Tweet
टक्कर के लिए तैयार केएल राहुल और हार्दिक पांड्या
इकाना में होने वाले जोरदार मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पूरी तरह से तैयार हैं.
Tweet
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई
गुजरात ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.
लखनऊ का किला भेदने के लिए गुजरात तैयार
लखनऊ सुपर जाएंट्स को उन्हीं के घर में हराने के लिए हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस पूरी तरह से तैयार है. टीम ने इस मैच के लिए जमकर तैयारियां की है.
Tweet
भाई-भाई के बीच होगी रोमांचक जंग
गुजरात और लखनऊ के बीच मुकाबले में हार्दिक पांड्या और और क्रुणाल पांड्या (दोनों भाईयों) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस जंग में आखिर किसकी जीत होगी.
Tweet
लखनऊ और गुजरात के खिलाड़ियों ने साथ में मनाया ईद का त्योहार
गुजरात और लखनऊ के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. वहीं इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी साथ में ईद मनाते हुए नजर आएं. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.
Tweet
लखनऊ बनाम गुजरात मुकाबले में संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेस खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई.
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुत तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोजेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
कब और कहां देखें मुकाबला
लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 30वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है लेकिन फिर भी यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 157 रन है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी.