22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL Mega Auction: ईशान किशन सहित झारखंड के 8 क्रिकेटरों पर नीलामी में लगेगी बोली

IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी. इस नीलामी मे झारखंड के भी 8 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें एक नाम टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का भी है. किशन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2025) के लिए 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किये गए हैं. मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दाह शहर में होगी. सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 स्लॉट खाली हैं, जिसके लिए बोली लगेगी. इसमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इस मेगा नीलामी के लिए झारखंड के 8 खिलाड़ियों के नाम शामिल है. इनमें झारखंड के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), विराट सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, ऑलराउंडर अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा व लेग स्पिनर रवि यादव शामिल हैं.

IPL Mega Auction: किशन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

इन सभी खिलाड़ियों में ईशान किशन का बेस प्राइस सबसे अधिक दो करोड़ रुपये है. वहीं, विराट सिंह, अनुकूल राय, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, सुशांत मिश्रा, रवि यादव व उत्कर्ष सिंह का बेस प्राइस 30-30 लाख रुपये है. 2024 आइपीएल के मिनी ऑक्शन में जमशेदपुर के कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 7.2 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. वहीं, आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ रुपये खर्च किये थे.

IPL Auction: आईपीएल नीलामी में बिहार के 13 साल के वैभव, 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी जो मचाएंगे गदर

IPL Auction 2025: मेगा नीलामी के लिए 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL Mega Auction: रॉबिन मिंज पर फिर लगेगी बोली

रॉबिन मिंज पिछले सीजन में बड़ी रकम मिलने के बावजूद एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. आईपीएल शुरू होने से पहले रॉबिन मिंज एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे और वह आइपीएल-2024 में हिस्सा नहीं ले सके थे. अगले सीजन के लिए गुजरात ने रॉबिन को रिलीज कर दिया है. रॉबिन मिंज अब पूरी तरह से फिट हैं और झारखंड रणजी टीम के साथ हैं. वहीं, सुशांत मिश्रा को पिछले ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 2.2 करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ अनुबंधित किया था.

रिपोर्ट : निसार,जमशेदपुर

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें