ed IPL 2020, IPL news in hindi, Mumbai indians, sachin tendulkar son Arjun: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नेपोटिज्म का मुद्दा आज कल जोरो-शोरो से उछाल मार रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बॉलीवुड के बाद खेल जगत में भी नेपोटिज्म पर सवाल उठाने लगे हैं. ये मामला सामने आया सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की एक तस्वीर सामने आने के बाद. तस्वीर में अर्जुन तेंदुलकर यूएई में आयोजित आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देख कई क्रिकेट फैंस का गुस्सा उनपर फूट पड़ा.
एक तरफ जहां उनकी इस फोटो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग इसे नेपोटिज्म भी कह रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस में एक नेट्स गेंदबाज के रुप में शामिल किया गया है. दरअसल हर फ्रेंचाइजी टीम अपने साथ कुछ नेट बॉलर्स लेकर आई है.
Nepotism at Peak #ArjunTendulkar pic.twitter.com/WM4l4zRev5
— Aashish (@kashmiriRefuge) September 15, 2020
ऐसा माना जा रहा है अर्जुन नेट्स पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने के लिए यूएई गए हैं. फैंस को यह बात कुछ खास पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया के जरिए फैंस ने पूछा है कि क्या महाराष्ट्र के पास अर्जुन से बेहतर गेंदबाज नहीं हैं?
बता दें कि अर्जुन ने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है और इसके अलावा 2020 आईपीएल के लिए ऑक्शन का हिस्सा भी नहीं थे. हालांकि वो बीते कई वर्षों से मुंबई इंडियंस की कैंप में दिखाई देते हैं.
It's not Nepotism. Arjun tendulkar is better bowler than virat kohli https://t.co/fvB7LNkCif
— A क्ष ಯ 🚩 (@bagga_daku) September 14, 2020
Also Read: IPL 2020: शेन वॉटसन ने एमएस धौनी सहित CSK के अन्य सदस्यों को किया ट्रोल, देखिए उनका मजेदार ट्वीट
बता दें कि अर्जुन मुंबई के लिए ही घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. वह अंडर-19 क्रिकेट में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा टीम इंडिया की जूनियर टीम के खिलाड़ी के तौर पर वह कई देशों के खिलाफ क्रिकेट खेल चुके हैं.
Arjun Tendulkar is with Mumbai Indians team in UAE, most probably he will be one of the net bowler in the side.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2020
Posted By: Utpal kant