IPL 2020: क्या अंपायर की एक गलती के कारण हार गई किंग्स इलेवन पंजाब? सहवाग ने उठाया मैन ऑफ द मैच पर सवाल
IPL 2020, delhi capitals vs KXIP: आईपीएल सीजन-13 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जो मुकाबला हुआ वह सांसें रोक देने वाला था. लेकिन अंपायरिंग के कारण थोड़ा विवादों में आ गया है. अंपायर के एक फैसले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि पंजाब को इस मैच में हार अंपायर की एक गलती के कारण मिली है, क्योंकि उन्होंने एक रन को शार्ट रन करार दिया.
IPL 2020, delhi capitals vs KXIP: आईपीएल सीजन-13 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जो मुकाबला हुआ वह सांसें रोक देने वाला था. लेकिन अंपायरिंग के कारण थोड़ा विवादों में आ गया है. अंपायर के एक फैसले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि पंजाब को इस मैच में हार अंपायर की एक गलती के कारण मिली है, क्योंकि उन्होंने एक रन को शार्ट रन करार दिया. ,लेकिन जब रिप्ले देखा गया तो वो रन शार्ट नहीं था
मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अंपायर के उस फैसले पर गुस्सा जताया जिसमें रन पूरा होने के बाद उसे शॉर्ट करार दे दिया गया था. मैच के अंपायर नितिन मेनन के फैसले पर सहवाग ट्वीट करके गुस्सा होकर कहा कि ‘निकोलस पूरन का तो दो बार चूरन निकाल दिया लेकिन मैं मैन ऑफ द मैच की चॉइस से सहमत नहीं हूं. जिस अंपायर ने यह शॉर्ट रन दिया वह मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था. ये शॉर्ट रन नहीं था और इसी ने मैच का अंतर अंतर पैदा किया.
I don’t agree with the man of the match choice . The umpire who gave this short run should have been man of the match.
Short Run nahin tha. And that was the difference. #DCvKXIP pic.twitter.com/7u7KKJXCLb— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 20, 2020
प्रीति जिंटा ने टेक्नोलॉजी को कोसा
प्रीति जिंटा ने भी ट्वीट कि मैंने महामारी के दौरान बहुत ही उत्साह के साथ एक लंबा सफर तय किया, छह दिन कोरेंटिन में रही और हंसते हुए कोरोना के पांच टेस्ट करवाए. लेकिन यह एक शॉर्ट रन मुझ पर बहुत भारी पड़ा. टेक्नोलॉजी का क्या मतलब अगर उसका इस्तेमाल ही नहीं किया जाना है? अब समय आ गया है कि बीसीसीआई नए नियमों का पालन करे. यह हर साल नहीं हो सकता है. #DCvKXIP.
इसके साथ ही एक और ट्वीट किया है और लिखा ह कि मेरा मानना है कि हार और जीत को पूरे सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए लेकिन पॉलिसी में बदलाव के लिए तो कहा ही जा सकता ताकि हर किसी के लिए गेम में सुधार लाया जा सके. पहले भी ऐसा हो चुका है और हमें आगे बढ़ना चाहिए. हमेसा कुछ सकारात्मकता के लिए मैं आगे की ओर देखना चाहती हूं.’
Also Read: IPL 2020, KXIP vs DC: आईपीएल के इतिहास में पंजाब ने सुपर ओवर में सबसे कम रन बनाए, यूएई में पहली बार मिली हार
अंपायर की आलोचना क्यों
दरअसल, 19वां ओवर कगिसो रबाडा फेंकने आए थे. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक ने शार्ट खेला और दौड़कर दो रन लिए. लेकिन अंपायर ने एक रन शार्ट बताकर एक ही रन दिया, जिसके कारण एक रन ही पंजाब के खाते में जुड़ा. हालांकि, जब रिप्ले देखा गया तो उसमें साफ दिखाई दिया कि मयंक अग्रवाल का बल्ला क्रीज के अंदर था और उन्होंने पूरा रन लिया था.
वहीं मैच के बाद अंपायर के इस फैसले की जमकर आलोचना हुई. बता दें कि का दूसरा मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. यह मैच काफी रोमाचंक रहा और मैच का नतीजा सुपर ओवर से आया, जहां दिल्ली ने पंजाब को आसानी से हरा दिया.
Also Read: IPL 2020,SRH vs RCB: आईपीएल में आज बैंगलोर बनाम हैदराबाद, ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
Posted By: utpal kant