21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL Points Table: जीत के साथ टॉप-4 में शामिल होना चाहेगी RCB, जानें कौन सी टीम है फिसड्डी

आइए देखते है अभी तक खेले गए कुल नौ मुकाबलों में किस टीम का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. साथ ही जानते है आईपीएल 2024 में अबतक खेले गए मुकाबलों के आधार पर ऑरेंज और पर्पल कैप किस खिलाड़ी के पास है.

IPL Points Table: आईपीएल 2024 में अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके है. कल हुए मुकाबले के बाद एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल्स ने जीत हासिल की और प्वाइंट टेबल के दूसरे पायदान पहुंच गई. आरसीबी भी आज का मुकाबला जीतकर टॉप-4 में शामिल होना चाहेगी. वहीं, टेबल टॉप पर अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स ही बैठी हुई है. कुछ टीमें ऐसी भी है जिनका अभी तक खाता भी नहीं खुल पाया है. आइए देखते है अभी तक खेले गए कुल नौ मुकाबलों में किस टीम का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. साथ ही जानते है आईपीएल 2024 में अबतक खेले गए मुकाबलों के आधार पर ऑरेंज और पर्पल कैप किस खिलाड़ी के पास है.

टीमेंमैचजीतहारड्रोनो रिजल्टपॉइंटनेट रन रेट
चेन्नई सुपर किंग्स220004+1.979
राजस्थान रॉयल्स220004+0.800
सनराइजर्स हैदराबाद211002+0.675
कोलकाता नाइट राइडर्स110002+0.200
पंजाब किंग्स211002+0.025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु211002-0.180
गुजरात टाइटंस211002-1.425
दिल्ली कैपिटल्स202000-0.528
मुंबई इंडियंस202000-0.925
लखनऊ सुपर जाइंट्स101000-1.000
Ipl Points Table
Ipl points table

IPL Points Table: चेन्नई टेबल टॉपर

IPL 2024 में अभी तक कुल 7 मैच खेले जा चुके है. LSG और KKR को छोड़कर सभी टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले है. इन सभी टीमों में केवल चेन्नई और राजस्थान ही दो ऐसी टीमें है जिन्होंने दोनों मुकाबले जीते है. वहीं, नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर है.

IPL Points Table: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास?

आईपीएल 2024 में कई रिकॉर्ड बनने और टूटने वाले है. जी हां, इस बात की स्पष्टता इसलिए भी है क्योंकि SRH और MI के बीच खेले गए मुकाबले में रनों की बारिश देखने को मिली. सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड हो या सबसे बड़े टारगेट का… हर रिकॉर्ड टूटा है और नया बना है. ऐसे में इसे बनाने वालों की अगर बात करें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर का जिक्र जरूरी हो जाता है. ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे SRH के हेनरी क्लासेन है वहीं, पर्पल कैप CSK के मुस्तफिजुर रहमान के पास है.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें