Tilak Varma, IPL 2023: मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तिलक ने सिर्फ 17 गेंद पर 37 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. तिलक की इस आक्रामक पारी के बाद उन्हें टीम इंडिया में जल्द ही जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है.
तिलक वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 217 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 बनाए. उनकी इस निडर पारी के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में शामिल किए जाने के संकेत देते हुए कहा, “हमने तिलक वर्मा को पिछले सीजन में भी देखा था. हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकता है. मुझे उनका दृष्टिकोण काफी पसंद है. वह गेंदबाज को नहीं खेलते, बल्कि वह गेंद को खेलते हैं. वह डरता नहीं है. हम जल्द उन्हें कुछ अन्य टीमों के लिए खेलते हुए देखेंगे.”
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, “तिलक के पास परिपक्वता है, उसमें चमक है. वह भारतीय मीडिल ऑडर में अंतर पैदा करेगा. मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह अगले 6 या आठ महीनों में भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेलता है.” उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल में हैदराबाद के कोच रह चुके टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कहा कि, “मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है. उसके आगे एक बड़ा करियर है. न केवल मुंबई इंडियंस के लिए, बल्कि भारत के लिए भी.”
Also Read: SRH vs MI: ‘स्विंग के सुल्तान’ बने बेबी तेंदुलकर के पहले IPL शिकार, आखिरी ओवर में कमाल की बॉलिंग कर छाए अर्जुन
बता दें कि 20 साल के तिलक वर्मा ने पिछले सीजन आईपीएल में डेब्यू किया था. मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी तिलक वर्मा का बल्ला खूब चल रहा है. तिलक अब तक खेले 5 मैचों में 214 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 84*, 22, 41,30 और 37 रनों की पारी खेली है. तिलक ने अब तक आईपीएल में कुल 19 मैच खेल हैं, जिसमें उन्होंने 40.73 के औसत और 139.5 स्ट्राइक रेट से 611 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं.