16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: शाहरूख खान की मौजूदगी में केकेआर ने आरसीबी को हराया, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती का जलवा, PICS

इंडियन प्रीमियर लीग के गुरुवार के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों की करारी शिकस्त दी. स्टैंड में केकेआर के ऑनर शाहरूख खान मौजूद थे. उनके साथ जूही चावला भी मैच देखने स्टेडियम में पहुंची थी. शाहरूख को स्टेडियम में देख फैंस काफी उत्साहित थे.

Undefined
Ipl 2023: शाहरूख खान की मौजूदगी में केकेआर ने आरसीबी को हराया, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती का जलवा, pics 9

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन) और शार्दुल ठाकुर (68 रन) के अर्धशतकों के बाद स्पिनरों (नौ विकेट) की बदौलत गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 81 रन से हरा दिया. मैच देखने केकेआर के ऑनर शाहरूख खान भी ईडेन गार्डन्स में पहुंचे हुए थे.

Undefined
Ipl 2023: शाहरूख खान की मौजूदगी में केकेआर ने आरसीबी को हराया, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती का जलवा, pics 10

ठाकुर की रिंकु सिंह (46 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी से केकेआर ने सात विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर केकेआर ने अपने स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (15 रन देकर चार विकेट), सुनील नारायण (16 रन देकर दो विकेट) और सुयश शर्मा (30 रन देकर तीन विकेट) की फिरकी में फंसाकर आरसीबी को कोई साझेदारी नहीं बनाने दी जिससे टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गयी.

Undefined
Ipl 2023: शाहरूख खान की मौजूदगी में केकेआर ने आरसीबी को हराया, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती का जलवा, pics 11

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ सुयश शर्मा ने पदार्पण में प्रभावित किया. दिल्ली के इस लेग स्पिनर ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट झटके दिये जिससे 13वें ओवर में आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 86 रन था और वह बड़ी हार की कगार पर खड़ी थी और औपचारिकता ही बची थी. इससे पहले विराट कोहली (21 रन) और फाफ डुप्लेसी (23 रन) ने आरसीबी को अच्छी शुरूआत करायी.

Undefined
Ipl 2023: शाहरूख खान की मौजूदगी में केकेआर ने आरसीबी को हराया, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती का जलवा, pics 12

कोहली ने पहली ही गेंद को चौके के लिए पहुंचाया. लेकिन दोनों क्रमश: पांचवें और छठे ओवर में एक ही तरह से बोल्ड हो गये. नारायण ने कोहली के ऑफ स्टंप उखाड़े जिसका दर्शकों ने खूब जश्न मनाया. रहस्यमयी स्पिनर चक्रवर्ती ने अपनी टीम को डुप्लेसी के रूप में एक और महत्वपूर्ण विकेट दिलाया. इससे पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था.

Undefined
Ipl 2023: शाहरूख खान की मौजूदगी में केकेआर ने आरसीबी को हराया, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती का जलवा, pics 13

चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए आठवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (05) और हर्षल पटेल (00) को आउट कर आरसीबी की समस्या बढ़ा दी. शाहबाज अहमद फिर नारायण की गेंद को स्वीप करने कोशिश में आउट हो गये जिससे आरसीबी ने नौ ओवर में 61 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. मैच में सिर्फ एक विकेट ही तेज गेंदबाज के नाम रहा, वो माइकल ब्रेसवेल (19 रन) का था जिन्हें ठाकुर ने आउट किया.

Undefined
Ipl 2023: शाहरूख खान की मौजूदगी में केकेआर ने आरसीबी को हराया, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती का जलवा, pics 14

वहीं केकेआर ठाकुर और रिंकु के बीच 47 गेंद में छठे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी 200 रन के करीब पहुंचा जबकि 12वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 89 रन था. ठाकुर ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए अपनी 29 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंचा। गुरबाज 44 गेंद का सामना किया जिसमें छह चौके और तीन छक्के जड़े थे.

Undefined
Ipl 2023: शाहरूख खान की मौजूदगी में केकेआर ने आरसीबी को हराया, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती का जलवा, pics 15

रिंकु ने भी ठाकुर का अच्छा साथ निभाते हुए 33 गेंद में दो चौके और तीन छक्के लगाये जिसमें 101 मीटर लंबा छक्का भी शामिल रहा. आरसीबी के लिए डेविड विली (एक मेडन, 16 रन देकर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (26 रन देकर दो विकेट) ने एक ओवर में केकेआर को दोहरे झटके दिए लेकिन टीम के गेंदबाज ठाकुर की पारी पर लगाम नहीं कस सके.

Undefined
Ipl 2023: शाहरूख खान की मौजूदगी में केकेआर ने आरसीबी को हराया, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती का जलवा, pics 16

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गुरबाज और वेंकटेश अय्यर (03) अपने घरेलू मैदान पर पारी का आगाज करने उतरे. बालीवुड स्टार और केकेआर के सह मालिक शाहरूख खान भी अपनी टीम के प्रोत्साहन के लिए खचाखच भरे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद थे. गुरबाज ने तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश में मोहम्मद सिराज (44 रन देकर एक विकेट) पर तीसरे ओवर में दो चौके जड़े जिससे टीम के स्कोर में 14 रन का इजाफा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें