23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs DC, IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 44 रन से हराया, 4 विकेट चटकाकर चमके कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से हरा दिया है. दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक बनाए. वहीं, चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए. श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय कप्तानी पारी बेकार चली गयी.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार वापसी की है. ऋषभ पंत की टीम ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली मतबूत कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने जड़े अर्धशतक

दिल्ली के सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने आक्रामक शुरुआत की. दोनों ने अर्धशतक भी जड़ा. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने पर पांच विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया. डेविड वार्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनााये जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं. दूसरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 29 गेंद पर 51 रन बनाए, जिसमें सात चौके, दो छक्के शामिल हैं. वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 93 और कप्तान ऋषभ पंत (14 गेंदों पर 27, दो चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की.

Also Read: IPL 2022: मुंबई इंडियंस हार से बेहाल, टीम डायरेक्टर जहीर खान ने कह दी बड़ी बात
दिल्ली ने बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

शार्दुल ठाकुर (11 गेंदों पर नाबाद 29, एक चौका, तीन छक्के) और अक्षर पटेल (14 गेंदों पर नाबाद 22, दो चौके, छक्का) ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 49 रन की अटूट साझेदारी करके स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. केकेआर की तरफ से सुनील नारायण (21 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे. केकेआर शुरू में बड़े स्कोर के दबाव में आ गया.

श्रेयस अय्यर ने भी जड़ा अर्धशतक

कप्तान श्रेयस अय्यर (33 गेंदों पर 54 रन, पांच चौके, दो छक्के) और नितीश राणा (20 गेंदों पर 30 रन, तीन छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा लेकिन रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ने के कारण उसने लगातार विकेट गंवाये. केकेआर आखिर में 19.4 ओवर में 171 रन पर आउट हो गया. स्पिनर कुलदीप ने 35 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए. शार्दुल (30 रन देकर दो) ने पारी के आखिरी ओवर में दो विकेट निकाले.

Also Read: IPL 2022: फाफ डुप्लेसिस ने अनुज रावत को बताया भविष्य का स्टार, मुंबई के खिलाफ खेली तूफानी पारी
केकेआर अब भी टॉप पर

दिल्ली ने दो मैचों में हार के बाद जीत का स्वाद चखा जबकि केकेआर की यह पांच मैचों में दूसरी हार है. इस हार के बाद केकेआर अंक तालिका में पहले नंबर पर बरकरार है. वहीं दिल्ली को एक स्थान का फायदा हुआ है. इस जीत के बाद दिल्ली की टीम छठे नंबर पर पहुंच गयी है. दिल्ली के कुलदीप यादव पर्पल कैप की रेस में 10 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें