KKR vs LSG, IPL 2024: केकेआर ने लखनऊ को 8 विकेट से रौंदा, फिलिप साल्ट ने बनाए 89 रन

KKR vs LSG, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. फिलिप साल्ट ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 38 रन बनाए.

By AmleshNandan Sinha | April 14, 2024 8:11 PM

KKR vs LSG, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंद दिया है. केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 89 रनों का नाबाद पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने भी महत्वपूर्ण 38 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए इडेन गार्डन्स में लखनऊ की टीम ने 161 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने अपने दो बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी खो दिया. लेकिन एक छोर से साल्ट डटे रहे और 47 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन बना डाले. कप्तानी श्रेयस अय्यर ने उनका भरपूर साथ दिया. दोनों के बीच 120 रनों की अटूट साझेदारी हुई.

KKR vs LSG, IPL 2024: पहली पारी का हाल

श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद में नाबाद 38 रन की पारी के दौरान छह चौके जड़े. इससे पहले कोलकाता के गेंदबाजों ने लखनऊ को 161 के स्कोर पर रोक दिया. लखनऊ का कोई भी बल्लेबाजा अर्धशतक नहीं जड़ पाया. लखनऊ सुपरजायंट्स की यह छह मैचों में तीसरी हार है. निकोलस पूरन (32 गेंद में 45 रन) और कप्तान लोकेश राहुल (27 गेंद में 39 रन) की उपयोगी पारियों ने एलएसजी को 160 रन से अधिक स्कोर तक पहुंचाया. पूरन ने आखिरी ओवरों में चार छक्के और दो चौके लगाये. राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले आयुष बडोनी ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाए. इन तीनों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए.

ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, कप्तान IPL 2024 में बार-बार कर रहे हैं एक ही गलती

IPL 2024: टी20 विश्व कप को लेकर BCCI की बढ़ी चिंता, यह खिलाड़ी ‘आउट ऑफ फॉर्म’

IPL 2024 : ईडन गार्डन पर दिखा मोहन बगान का जलवा, लाल-हरी जर्सी में नजर आई लखनऊ सुपर जायंट्‌स की टीम

KKR vs LSG, IPL 2024: दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

कोलकाता की पारी की बात करें तो सातवें ओवर में जोसेफ की गेंद पर मैदानी अंपायर ने श्रेयस अय्यर को आउट करार दिया, लेकिन रिव्यू लेने के बाद वह बच गये. गेंद उनकी जांघ पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में गयी थी. इसी ओवर में साल्ट के शॉट पर अरशद खान ने कैच लेने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर छह रन के लिए चली गयी. साल्ट ने पारी के आठवें और 10वें ओवर में अरशद के खिलाफ दो और तीन चौके लगाकर 26 गेंद में मौजूदा सत्र का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. इस बीच श्रेयस अय्यर ने रवि बिश्नोई के खिलाफ चौका जड़ा. साल्ट ने अपनी आक्रामक पारी जारी रखते हुए 14वें ओवर में यश ठाकुर के खिलाफ तीन चौके लगा कर श्रेयस के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की.

Next Article

Exit mobile version