Loading election data...

KKR vs LSG, IPL 2024: लखनऊ ने कोलकाता को दिया 162 रनों का लक्ष्य, स्टार्क ने चटकाए 3 विकेट

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने ईडेन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को 162 रनों का लक्ष्य दिया है. केएल राहुल ने 39 और निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए. कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए.

By AmleshNandan Sinha | April 14, 2024 6:21 PM

KKR vs LSG, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 28 में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है. यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है. लखनऊ की टीम आज कोलकाता के प्रसिद्ध फुटबॉल टीम मोहन बागान को सपोर्ट करने के लिए उसके जर्सी में मैदान पर उतरी है. लखनऊ की शुरुआत खराब रही, इस वजह से टीम बाद में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. केएल राहुल ने 39 और निकोलस पूरन ने 45 रनों की पारी खेली.

IPL 2024: केएल राहुल और पूरन ने बनाया बड़ा स्कोर

युवा भारतीय गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने लखनऊ को पहला झटका दिया. उन्होंने क्विंटन डिकॉक को 10 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. केएल राहुल ने 27 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाए. उनको आंद्रे रसेल ने आउट किया. दीपक हुड्डा बड़ी पारी खेलने में फिर नाकाम रहे. वह केवल 8 रन बनाकर आउट हुए. आयूष बदोनी से आज काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह भी 27 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो गए. मार्कस स्टोयनिस 10 रन ही बना सके. निकोलस पूरन ने स्कोर को सम्मानजक स्तर तक पहुंचाया. उन्होंने 32 गेंद पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 45 रन बनाए.

IPL 2024: कोलकाता के गेंदबाजों ने की कमाल की गेंदबाजी

लखनऊ की टीम को कोलकाता के गेंदबाजों ने 162 रन पर रोक दिया. कोलकाता की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट चटकाए. कोलकाता को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 163 रन बनाने होंगे. कोलकाता के लिए इडेन गार्डन्स के मैदान पर इतने रन बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version