KKR vs MI, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड पर एक महत्वपूर्ण मैच में मुंबई इंडियंस को 16 ओवरों में जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया है. बारिश के कारण दो घंटे बाद टॉस हुई और मैच के ओवरों में कटौती की गई. एक पारी 16 ओवर की हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद खराब शुरुआत की. बारिश की वजह से वैसे ही एक पारी में से 4 ओवरों की कटौती की गई थी. केकेआर ने अपने तीन विकेट पावर प्ले में ही गंवा दिए. फिलिप सॉल्ट, सुनील नारायण और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. सुनील नारायण तो गोल्डन डक का शिकार हुए. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की एक इन स्विंग गेंद उनकी समझ में ही नहीं आई. उन्होंने गेंद को विकेटकीपर के हाथों में जाने के लिए छोड़ दिया लेकिन वही गेंद उनकी गिल्ली उड़ाती हुई निकल गई. सलामी बल्लेबाज सॉल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन वह उसी ओवर में पवेलियन लौट गए. उन्हें नुवान थुषारा ने अंकुश कंबोज के हाथों कैच कराया. श्रेयस अय्यर को कंबोज ने बोल्ड कर दिया.
सबसे ज्यादा 42 रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए
इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने थोड़ी बहादुरी दिखाई. वेंकटेश ने 21 गेंद पर 5 चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन बनाए. उनका साथ नितीश राणा ने दिया. राणा ने भी 23 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली और तिलक वर्मा के हाथों रन आउट हो गए. उसके बाद आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया. लेकिन ये दोनों भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. रसेल 14 गेंद पर 2-2 चौके और छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. जबकि बुमराह ने रिंकू को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया. रिंकू ने 12 गेंद पर दो छक्के की मदद से 20 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.
इम्पैक्ट ऑप्शन : रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कुमार कार्तिकेय.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट ऑप्शन : अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी.