आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 14वें मुकाबले में बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. जिसमें मुंबई को अपनी पहली जीत का इंतजार है, तो केकेआर की टीम जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी. जब दोनों टीमों के बीच शाम को मुकाबला खेला जाएगा, तब मौसम का हाल कैसा रहेगा (Weather Forecast ) और पिच कैसी खेलेगी (Pitch Report ). आइये इसके बारे में जानें.
पुणे में कैसा रहेगा आज का वेदर
मौसम विभाग के अनुसार आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और गर्मी रहेगी. शाम को तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा और आर्द्रता 55 प्रतिशत रहेगी. मैच में ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. ओस का प्रतिशत 20 प्रतिशत के करीब रहने की उम्मीद है. खेल में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
Also Read: IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने बल्ले से मचाया कोहराम, क्या फिर होगी टीम इंडिया में वापसी
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबला खेला जाना है. यहां अब मौजूदा आईपीएल के दो मैच खेले गये हैं. जिसमें दोनों की मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है. दोनों ही मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टॉस जीतने वाली टीम की हार हुई. दोनों मैचों की रिपोर्ट देखने के बाद ऐसी संभावना है कि आज के मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. इस पिच पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान रहा है, लेकिन दूसरी पारी में पिच से गेंदबाजों की मदद मिलती है और बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है.
प्वाइंट टेबल में कोलकाता की टीम नंबर दो पर
प्वाइंट टेबल की बात करें, तो केकेआर की टीम 3 मैचों में दो जीत और एक हार के बाद नंबर दो पर पहुंच गयी है, जबकि लगातार दो हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 10वें स्थान पर बनी हुई है.