टाटा आईपीएल 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स टाटा आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल टाटा आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में आठवें स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के इस सीजन में नौ मैच खेले जहां वे तीन मैच जीतने में सफल रहे. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने भी इस सीजन में नौ मैच खेले हैं और छह में जीत दर्ज की है. इस सीजन में पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हराया था. राजस्थान के जोस बटलर इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं. वहीं युजवेंद्र चहल के नाम अब तक सबसे ज्यादा विकेट हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. उस मैच में केकेआर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने उस खेल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्रमशः 42 रन और 57 रन बनाए थे. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला, जहां मुंबई इंडियंस ने उसे 5 विकेट से हरा दिया.
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन में तीन शतक जड़ चुके हैं. वहीं युजवेंद्र चहल इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. बटलर जहां 566 रन बनाकर ऑरेंज कैप के रेस में सबसे आगे हैं, वहीं युजवेंद्र चहल ने अब तक नौ मुकाबले में 19 विकेट झटके हैं और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. रविचंद्रन अश्विन भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.
Also Read: आईपीएल 2022: मैदान में खिलाड़ी दिखा रहे कमाल, तो स्टैंड्स में वाइफ और गर्लफ्रेंड बिखेर रहीं जलवा
कोलकाता नाइट राइडर्स : आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा.
राजस्थान रॉयल्स : ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर.