KKR vs RR, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने वर्षा बाधित मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. अगर राजस्थान यह मुकाबला जीत जाता है तो उसे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर जगह मिलेगी. हारने की स्थिति में टीम तीसरे नंबर पर रहेगी. फिर उसे एलिमिनेटर खेलना होगा, वह भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीम से भिड़ना होगा. मैच रद्द होने की स्थिति में राजस्थान तीसरे नंबर पर ही रहेगा. कप्तान संजू सैमसन चाहेंगे कि अगर पांच ओवर का मैच भी हो तो वे जीत हासिल करना चाहेंगे. अब तक स्पष्ट नहीं है कि मैच कितने ओवर का होगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर के लिए इस मुकाबले में हार-जीत का कोई अंतर नहीं है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.