KKR vs SRH, IPL 2022: डीआरएस पर एक बार फिर विवाद, रिंकू सिंह ने आउट होने पर की फिल्ड अंपायर से बहस VIDEO

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाये. रिंकू सिंह डीआरएस नहीं मिलने से नाराज हुए. उन्होंने आउट होने के बाद डीआरएस की मांग की, लेकिन तब तक 15 सेकंड की समयसीमा समाप्त हो गयी थी. रिंकू सिंह ने अंपायर से बहस की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2022 11:02 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने शनिवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल के दौरान डीआरएस नहीं मिलने के बाद अंपायर से बहस की. डीआरएस प्रणाली खेल में गेम-चेंजर रही है लेकिन इसने कई बार चीजों को मुश्किल भी बना दिया है. एक खिलाड़ी को यह तय करने के लिए 15 सेकंड का समय दिया जाता है कि वह इस विकल्प का उपयोग करना चाहता है या नहीं.

टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए रिंकू सिंह

रिंकू सिंह टी नटराजन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. फिल्ड अंपायर अनिल कुमार चौधरी ने उन्हें आउट करार दिया. इसके बाद 15 सेकेंड बीत जाने के बाद उन्होंने डीआरएस की मांग की. तब अंपायर ने उनकी मांग को खारिज कर दिया. यह सब 12वें ओवर में हुआ जब अंपायर ने थोड़ा ज्यादा समय लेकर रिंकू सिंह को आउट करार दिया. जबकि उनके बल्लेबाजी साथी सैम बिलिंग्स ने तुरंत समीक्षा के लिए संकेत दिये, लेकिन रिंकू ने डीआरएस मांगने में देर कर दी.

Also Read: IPL 2022: रविंद्र जडेजा आईपीएल छोड़कर लौटे घर, इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स को किया अनफॉलो
रिंकू सिंह ने अंपायर से की बहस

टी नटराजन की सटीक यॉर्कर फिर भी सही थी क्योंकि रीप्ले में दिखाया गया था कि गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप से टकरा रही थी, और समीक्षा का कोई फायदा नहीं होता. रिंकू सिर्फ पांच रन बनाकर वापस चले गये. जिससे कोलकाता पांच विकेट पर 94 रन पर पहुंच गया. काफी देर तक रिंकू सिंह अंपायर से बहस करते दिखे. उनके साथ बिलिंग्स भी अंपायर से बात करते देखे गये.

https://twitter.com/addicric/status/1525496832721244160
वेंकटेश और श्रेयस अय्यर नहीं दिखा पाये कमाल

बाद में अंपायर के मना करने के बाद रिंकू सिंह वापस पवेलियन लौट गये. इससे पहले, अजिंक्य रहाणे (28) और नितीश राणा (26) ने सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के दूसरे ओवर में सिर्फ 7 रन पर आउट होने के बाद कोलकाता की पारी को आगे बढ़ाया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली लेकिन इसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे और उमरान मलिक के शिकार हो गये.

Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
आंद्रे रसेल ने बनाये नाबाद 49 रन

बिलिंग्स (34) और आंद्रे रसेल (नाबाद 49) ने 63 रन की साझेदारी कर टीम को 150 के पार पहुंचाया. केकेआर ने आखिरी पांच ओवर में 58 रन बनाकर छह विकेट पर 177 रन बनाए. कोलकाता, जो वर्तमान में 12 मैचों में सिर्फ 10 अंकों के साथ अंक तालिका में नीचे है. दो बार के आईपीएल विजेता के लिए, उमेश यादव चोटिल पैट कमिंस के स्थान पर आए, जो घर वापस चले गये हैं, जबकि सैम बिलिंग्स शेल्डन जैक्सन के बजाय विकेट कीपिंग करे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version