Watch: विराट कोहली से बात करने के लिए केएल राहुल ने नवीन उल हक को बुलाया, लेकिन उन्होंने कर दिया इनकार
सोमवार को विराट कोहली लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर से भिड़ गये. कोहली ने नवीन उल हक से भी गर्मागर्म बहस किया. बाद में केएल राहुल मामले को शांत करने का प्रयास करते दिखे. राहुल विराट से बात कर रहे थे और नवीन को वहां बुलाया, लेकिन नवीन ने वहां आने से साफ इनकार कर दिया.
सोमवार को एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जांयट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले के दौरान और बाद में गर्मागर्म बहस का एक दौर चला. इस बहस के केंद्र में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली, लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर और नवीन उल हक थे. इनके बीच वह सब कुछ हुआ जो क्रिकेट के मैदान पर आदर्श नहीं माना जाता. कोहली और गंभीर का विवाद खुलकर सामने आया. इस बीच लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने समझौते का प्रयास भी किया.
कोहली-राहुल का वीडियो वायरल
मैच के बाद केएल राहुल, विराट कोहली से बात कर रहे थे. उसी दौरान नवीन उल हक उधर से गुजर रहे थे. राहुल ने नवीन को पास बुलाने के लिए आवाज लगायी, लेकिन नवीन ने वहां जाने से मना कर दिया. राहुल नवीन और कोहली के बीच हुई गलतफहमी को समाप्त करना चाहते थे, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि यह बताना मुश्किल है कि यह वीडियो कोहली-गंभीर विवाद के बाद का है या पहले का.
Also Read: IPL 2023: मैच के बाद मैदान में भिड़े गौतम गंभीर और विराट कोहली, 100% मैच फी का लगा जुर्माना
ग्लेन मैक्सवेल ने कोहली को कराया शांत
मामले को शांत कराने वालों में अकेले केएल राहुल नहीं थे. आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और लखनऊ के स्पिनर अमित मिश्रा भी विवाद को कम करने का प्रयास करते देखे गये. इससे पहले दोनों टीमों के एक मुकाबले में जहां, लखनऊ ने आरसीबी को हराया था, गंभीर ने आरसीबी के फैंस को चुप रहने का इशारा किया था. कोहली ने जीत के बाद ऐसी प्रतिक्रिया दी, जिससे साफ पता चलता था कि वह गंभीर को जवाब दे रहे हैं.
https://twitter.com/Prisha__Kaur/status/1653265241655099393
खेल के दौरान ही भिड़ गये कोहली और नवीन
17वें ओवर तक कोहली और नवीन उल हक के बीच मैदान पर कुछ बाद को लेकर कहासुनी हुई. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज ने कोहली की किसी बात पर प्रतिक्रिया दी. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने भी उनपर मौखिक हमला किया. नॉन-स्ट्राइकर अमित मिश्रा और ऑन-फील्ड अंपायरों ने कोहली को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए. कोहली ने अपनी मौखिक प्रतिक्रिया जारी रखी और यहां तक कि अपने जूतों की ओर इशारा किया.