यूएई: किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार की शाम को खेला गया मैच रोमांच की हदें पार कर गया. इस मैच में 2 सुपर ओवर हुए. दूसरे सुपर ओवर में जाकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जीत हासिल की. पहले सुपर ओवर में केएल राहुल ने जिस तरीके से क्वांटन-डी-कॉक को रन आउट किया, उसकी वजह से मैच दूसरे सुपर ओवर तक गया.
दूसरी ओर, केएल राहुल ने जिस तरीके से रनआउट किया, उसने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की विकेटकीपिंग की याद दिला दी.
क्वांटन डिकॉक को किया रनआउट
मैच में ये वाकया तब हुआ जब पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद में मुंबई इंडियंस को 2 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर क्वांटन-डी-कॉक थे. मोहम्मद शमी ने गेंद फेंकी. डिकॉक ने ड्राइव लगाया. गेंद शॉट एक्सट्रा कवर की तरफ गई. वहां खड़े खिलाड़ी ने मिस फील्ड किया. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्वांटन-डीकॉक पहला रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए भागे.
दूसरे रन में डिकॉक क्रीज तक पहुंच पाते उससे पहले ही केएल राहुल तक सीधा थ्रो पहुंचा. केएल राहुल ने भी बिना कोई गलती किए डाइव लगाते हुए स्टम्प बिखेर दिया. इस गेंद में 1 ही रन बना और मैच दूसरे सुपर ओवर तक चला गया.
1 ही दिन में खेला गया 3 सुपर ओवर
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब एक ही दिन में 3 सुपर ओवर खेले गए. रविवार को दोपहर में पहले कोलकाता नाईट राईडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले का परिणाम सुपर ओवर से निकला. कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत हासिल की. वहीं मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में 2 सुपर ओवर खेला गया.
फाइनली इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत हासिल की. मैच में मुंबई ने किंग्स इलेवन के सामने 176 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में इतना ही रन बना सकी.
दिलाई पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद
केएल राहुल ने जिस तरीके से डिकॉक को रन आउट किया, उसने एमएस धोनी की याद दिला दी. बल्लेबाजों को अजीबो-गरीब तरीके और फुर्ती से रनआउट या स्टम्प करने के मामले में पूर्व कप्तान धोनी को कोई सानी नहीं है. वर्ल्ड टी ट्वेंटी के एक मैच में धोनी ने बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशीफिकर रहीम को कुछ इसी तरह आउट किया था.
यही नहीं कई मौकों पर देखा गया है कि धोनी विकेट की ओर देखे बिना बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं.
टीम इंडिया में भी दोहरी भूमिका निभाई
बता दें कि वैसे तो ऋषभ पंत टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं लेकिन, लॉकडाउन से पहले खेले गए आखिरी कई मुकाबलों में केएल राहुल ने ही विकेटकीपिंग की है. कप्तान कोहली भी केएल राहुल की दोहरी भूमिका से खुश हैं. कप्तान का मानना है कि केएल राहुल विकेट के पीछे काफी मुस्तैद हैं.
टीम को सलाह भी देते हैं. डीआरएस के फैसलों में काफी मदद करते हैं.हालांकि कई पूर्व खिलाड़ियों, जिनमें ब्रायन लारा भी शामिल हैं, इनका मानना है कि केएल राहुल को बल्लेबाजी पर ही ध्यान देना चाहिए.
Posted By- Suraj Thakur