दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने जमाया अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक जमाया. ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 54 रन बनाए. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 18 और पृथ्वी शॉ ने 10 रन की पारी खेली.
नारायण ने की तूफानी पारी
अपना आक्रामक फॉर्म जारी रखते हुए नारायण ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की धुनाई की. उन्होंने 39 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से 85 रन बनाये. दिल्ली ने उन्हें 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जो महंगा साबित हुआ और नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 रन बनाये. नारायण और रघुवंशी ने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी की. आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने आठ गेंद में 26 रन बनाये. केकेआर के बल्लेबाजों ने 18 छक्के और 28 चौके जड़े.
केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. दिल्ली के खिलाफ केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन का स्कोर बनाया. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के रिकॉर्ड नहीं टूटा. हैदराबाद मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 277 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था.